SSC GD Syllabus in Hindi 2025

SSC GD Syllabus in Hindi 2025
SSC GD Syllabus in Hindi 2025

SSC GD Syllabus in Hindi 2025: जानें विषयवार सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET/PST), मेडिकल टेस्ट और तैयारी टिप्स। इस आर्टिकल में हमने SSC GD Syllabus pdf Download 2025 का लिंक भी प्रोवाइड कराया है जिसे आप मात्र एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी जीडी (General Duty) कॉन्स्टेबल परीक्षा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से देश के विभिन्न अर्धसैनिक बलों और संगठनों में भर्ती की जाती है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को मुख्य रूप से सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स (AR), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) जैसे बलों में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर नियुक्ति मिलती है।

SSC GD की लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है जिसमें चार विषय शामिल होते हैं – General Intelligence & Reasoning, General Knowledge, Elementary Mathematics और English/Hindi। प्रत्येक विषय से निश्चित संख्या में प्रश्न पूछे जाते हैं। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है। यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको SSC GD Syllabus 2025 की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे – जैसे विषयवार सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, शारीरिक और मेडिकल टेस्ट की डिटेल्स, साथ ही तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स। इस लेख को ध्यान से पढ़ने के बाद आपको यह स्पष्ट हो जाएगा कि परीक्षा की तैयारी कैसे शुरू करनी है और किन-किन विषयों पर सबसे ज्यादा फोकस करना है।

SSC GD Syllabus in Hindi 2025 – Overview

SSC GD Constable 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा बलों में योग्य और फिट उम्मीदवारों का चयन करना है।

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामSSC GD Constable 2025
आयोजन प्राधिकरणस्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC)
पदकॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)
भर्ती संगठनबीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एआर (असम राइफल्स), एसएसएफ, एनआईए
परीक्षा मोडऑनलाइन (CBT)
चयन प्रक्रियाCBT → PET/PST → Medical → DV
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in
SSC GD Syllabus in Hindi 2025

SSC GD Exam Pattern 2025

SSC GD में ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) होती है, जिसमें चार सेक्शन — सामान्य बुद्धिमत्ता व तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान व सामान्य जागरूकता, प्राथमिक गणित और अंग्रेज़ी/हिंदी शामिल होते हैं। इसमें कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं, और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होते हैं, सभी प्रश्नो को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होती है। CBT परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) और अंत में मेडिकल टेस्ट कराया जाता है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य बुद्धिमत्ता व तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)2040
सामान्य ज्ञान व सामान्य जागरूकता (General Knowledge & Awareness)2040
गणित (Elementary Mathematics)2040
अंग्रेज़ी/हिंदी2040
कुल80160
SSC GD Syllabus in Hindi 2025

UP Police Constable Syllabus in Hindi 2025

SSC GD Syllabus in Hindi 2025

SSC GD 2025 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए हिंदी में सिलेबस देखना आसान और मददगार साबित होता है। नीचे हर विषय का पूरा सिलेबस हिंदी में विस्तार से दिया गया है ताकि आप अपनी तैयारी सही दिशा में कर सकें।

सामान्य बुद्धिमत्ता व तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)

  • समानता (Analogies)
  • समानता एवं भिन्नता (Similarities and Differences)
  • स्थानिक दृश्यांकन (Spatial Visualization)
  • स्थानिक अभिविन्यास (Spatial Orientation)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • भेदभाव (Discrimination)
  • अवलोकन (Observation)
  • संबंध अवधारणाएँ (Relationship Concepts)
  • अंकगणितीय तर्कशक्ति (Arithmetical Reasoning)
  • आकारीय वर्गीकरण (Figural Classification)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-Verbal Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)

सामान्य ज्ञान व सामान्य जागरूकता (General Knowledge & Awareness)

  • वर्तमान घटनाएँ (Current Events)
  • दैनिक जीवन से संबंधित वैज्ञानिक पहलू (Everyday Observations & Scientific Aspects)
  • भारत और इसके पड़ोसी देश (India and Neighbouring Countries)
  • खेलकूद (Sports)
  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • आर्थिक परिदृश्य (Economic Scene)
  • सामान्य राजनीति (General Polity)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)

SSC GD Syllabus in Hindi- गणित

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • पूर्ण संख्याओं का अभिकलन (Computation of Whole Numbers)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship Between Numbers)
  • मौलिक अंकगणितीय क्रियाएँ (Fundamental Arithmetical Operations)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत (Averages)
  • ब्याज – साधारण एवं चक्रवृद्धि (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • समय और कार्य (Time and Work)

अंग्रेज़ी/हिंदी (English/Hindi Language)

हिंदीअँग्रेजी
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
वाक्य-शुद्धि
अनेकार्थक शब्द
उपसर्ग
शब्द-युग्म
संधि और संधि विच्छेद
हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
पर्यायवाची शब्द
विलोम शब्द
वाच्य, क्रिया
शब्द-शुद्धि
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
प्रत्यय
समास, संज्ञा
कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
Parts of Speech
Articles
Singular-Plural
Degree of Comparison
Subject-Verb Agreement
Sentence Structure
Active/Passive Voice
Direct/Indirect Speech
Error Spotting
Phrase Replacements
One Word Substitution
Antonyms & Synonyms
Idioms and Phrases
Fill in the Blanks
Spellings
Reading Comprehension
Cloze Test
SSC GD Syllabus in Hindi 2025

RRB Group D Syllabus in Hindi 2025

Physical Standard Test (PST) / Physical Efficiency Test (PET):

CBE यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को आगे PST/PET के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ये शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की जाती है, जिन्हें CAPFs पहले से तय करते हैं।

Physical Efficiency Test (PET)

घटना (Event)पुरुषमहिला
दौड़ (Race) – सामान्य उम्मीदवार24 मिनट में 5 किलोमीटर8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर
दौड़ (Race) – लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए7 मिनट में 1.6 किलोमीटर5 मिनट में 800 मीटर
SSC GD Syllabus in Hindi 2025

Physical Standards (PST)

मापदंडपुरुषमहिला
Height (General/SC/OBC)170 cm157 cm
Height (ST)162.5 cm150 cm
Chest (General/SC/OBC)80-85 cm (Expansion 5 cm)लागू नहीं
Chest (ST)76-81 cm (Expansion 5 cm)लागू नहीं
SSC GD Syllabus in Hindi 2025

SSC Official WebsiteClick Here
Syllabus Areasyllabusarea.co.in
SSC GD Syllabus in Hindi 2025

इन्हे भी पढ़ें-

एसएससी जीडी सिलेबस क्या है?

SSC GD का सिलेबस चार भागों में होता है- सामान्य जागरूकता (इतिहास, भूगोल, करंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान), गणित (सरल अंकगणित), रीजनिंग/तार्किक क्षमता, और भाषा ज्ञान (हिंदी/अंग्रेजी)। परीक्षा में लिखित और फिजिकल टेस्ट दोनों होते हैं।

क्या एसएससी जीडी एक लिखित परीक्षा है?

SSC GD सिर्फ लिखित परीक्षा नहीं है। इसमें पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBE) लिया जाता है, और सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (PST/PET) से भी गुजरना होता है। दोनों का रिजल्ट मिलाकर ही अंतिम चयन होता है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा का पैटर्न क्या है?

SSC GD कांस्टेबल 2025 परीक्षा में पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होती है, जिसमें 80 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है, और कुल अंक 160 होते हैं। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होती है। CBE में पास होने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) कराया जाता है।

एसएससी जीडी 10 वीं स्तर है?

SSC GD कांस्टेबल भर्ती की न्यूनतम क्वालिफिकेशन 10वीं पास होती है। यानी जो उम्मीदवार कम से कम माध्यमिक (10वीं) परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी जीडी सैलरी कितनी है?

SSC GD Constable की शुरुआती नेट इन हैंड सैलरी करीब ₹23,527 प्रति माह है, जिसमें बेसिक पे ₹21,700 से ₹69,100 तक होता है और इसमें डीए, एचआरए व अन्य अलाउंस भी शामिल होते हैं। पोस्टिंग व अनुभव के अनुसार सैलरी बढ़ती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *