| |

Delhi Police Constable Syllabus pdf In Hindi 2025

Delhi Police Constable Syllabus pdf In Hindi 2025
Delhi Police Constable Syllabus pdf In Hindi 2025

Delhi Police Constable Syllabus PDF in Hindi 2025 डाउनलोड करें। इस आर्टिकल में आपको नवीनतम परीक्षा पैटर्न, विषयवार सिलेबस और तैयारी से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

अगर आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अच्छे से समझ लेना चाहिए। दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स, रीजनिंग एबिलिटी, गणित (Quantitative Aptitude) और कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और समय 90 मिनट मिलेगा। इस आर्टिकल में हम आपको Delhi Police Constable Syllabus 2025 in Hindi की पूरी जानकारी, PDF डाउनलोड लिंक, और तैयारी के लिए महत्वपूर्ण विषयवार टॉपिक्स बता रहे हैं। इस सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और स्ट्रेटजी बनाकर अपनी तैयारी शुरू करें।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 देशभर के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है, जो पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं। यह भर्ती स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में लिखित टेस्ट (CBT), फिजिकल टेस्ट (PST/PET) और मेडिकल टेस्ट शामिल होते हैं। भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति दी जाती है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है और इसके लिए 10+2 (इंटरमीडिएट) पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Police Constable Exam Pattern 2025

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित होगी। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा की कुल समयावधि 90 मिनट होगी। इसमें 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होती है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स5050
रीजनिंग2525
गणित1515
कंप्यूटर ज्ञान1010
कुल (Total)100100
Delhi Police Constable Syllabus pdf In Hindi 2025

SSC GD Syllabus in Hindi 2025

Delhi Police Constable Syllabus pdf in Hindi 2025

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 का सिलेबस मुख्य रूप से चार विषयों से मिलकर बना है – सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित और कंप्यूटर ज्ञान। इन चारों विषयों से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। सिलेबस को विषयवार विस्तार से नीचे दिया गया है।

Delhi Police Constable Syllabus in Hindi- सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स

  • करंट अफेयर्स (Current Events)
  • दैनिक जीवन से जुड़े सामान्य अवलोकन एवं अनुभव (General Everyday Observations & Experiences)
  • भारत और इसके पड़ोसी देश (India & Neighboring Countries)
  • खेल (Sports)
  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • सामान्य राजनीति (General Polity)
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution)
  • वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research)

Delhi Police Constable Syllabus in Hindi- रीजनिंग

  • समानता (Analogy)
  • समानताएँ और भिन्नताएँ (Similarities and Differences)
  • स्थानिक कल्पना (Spatial Visualization)
  • स्थानिक उन्मुखता (Spatial Orientation)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • भेदभाव पहचानना (Discrimination)
  • अवलोकन (Observations)
  • संबंध अवधारणाएँ (Relationship Concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • आकृति आधारित वर्गीकरण (Figural Classification)
  • संख्यात्मक श्रेणी (Arithmetic Number Series)
  • गैर-शाब्दिक श्रेणी (Non-Verbal Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)

Delhi Police Constable Syllabus in Hindi- गणित

  • संख्या प्रणाली (Number Systems)
  • पूर्ण संख्याओं की गणना (Computation of Whole Numbers)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between Numbers)
  • मौलिक अंकगणितीय क्रियाएँ (Fundamental Arithmetical Operations)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत (Averages)
  • ब्याज (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • अनुपात और समय (Ratio and Time)
  • समय और कार्य (Time and Work)

Delhi Police Constable Syllabus in Hindi- कंप्यूटर ज्ञान

कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी (Computer Fundamentals)

एम.एस. एक्सेल (MS Excel)

  • स्प्रेडशीट के तत्व (Elements of Spreadsheet)
  • सेल्स का संपादन (Editing of Cells)
  • फ़ंक्शन्स और फ़ॉर्मूला (Functions and Formulas)

एम.एस. वर्ड (MS Word)

  • वर्ड प्रोसेसिंग के मूल तत्व (Word Processing Basics)
  • दस्तावेज़ खोलना और बंद करना (Opening and Closing Documents)
  • टेक्स्ट निर्माण (Text Creation)
  • टेक्स्ट का फॉर्मेटिंग और प्रस्तुति (Formatting the Text and its Presentation Features)

संचार (Communication)

  • ई-मेल के मूल सिद्धांत (Basics of E-mail)
  • ई-मेल भेजना और प्राप्त करना व संबंधित कार्य (Sending/Receiving of Emails and their Related Functions)

इंटरनेट (Internet)

  • इंटरनेट सेवाएँ (Services on Internet)
  • यूआरएल (URL)
  • एचटीटीपी (HTTP)
  • एफटीपी (FTP)
  • वेबसाइट्स (Websites)
  • ब्लॉग्स (Blogs)
  • वेब ब्राउज़िंग सॉफ़्टवेयर (Web Browsing Software)
  • सर्च इंजन (Search Engines)
  • चैट (Chat)
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing)
  • ई-बैंकिंग (e-Banking)

Physical Endurance Test (PET)- Male

आयु वर्गदौड़ (1600 मीटर)लंबी कूद / ऊँची कूद
30 वर्ष तक6 मिनट14 फीट / 3 फीट 9 इंच
30 से 40 वर्ष के बीच7 मिनट13 फीट / 3 फीट 6 इंच
40 वर्ष से अधिक8 मिनट12 फीट / 3 फीट 3 इंच
Delhi Police Constable Syllabus PDF

Physical Endurance Test (PET)- Female

आयु वर्गदौड़ (1600 मीटर)लंबी कूद / ऊँची कूद
30 वर्ष तक8 मिनट10 फीट / 3 फीट
30 से 40 वर्ष के बीच9 मिनट9 फीट / 2 फीट 9 इंच
40 वर्ष से अधिक10 मिनट8 फीट / 2 फीट 6 इंच
Delhi Police Constable Syllabus PDF

Physical Measurement Test (PMT)- Male & Female

प्रकारपुरुषमहिला
ऊँचाईUR/ OBC/ EWS/ SC – 170 सेमीUR/ OBC/ EWS – 157 सेमी
ST – 165 सेमीSC/ ST – 155 सेमी
छातीUR/ OBC/ EWS/ SC – 81-85 सेमीलागू नहीं (NA)
ST – 76-80 सेमी
Delhi Police Constable Syllabus PDF in Hindi 2025
Delhi Police Official WebsiteClick Here
Syllabus Areasyllabusarea.co.in
Delhi Police Constable Syllabus PDF

इन्हें भी पढ़ें-

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2025 में कितनी रिक्तियां हैं?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत कुल 7,565 रिक्तियां हैं। इसमें 5,069 पुरुषों और 2,496 महिलाओं के लिए पद शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 है और परीक्षा दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में होने की संभावना है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2025 का सिलेबस क्या है?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2025 की परीक्षा में आपको सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति (Reasoning), गणित और कंप्यूटर के सवाल देने होंगे। परीक्षा 100 अंकों की होती है और 90 मिनट में पूरी करनी होती है। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। चयन लिखित, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होता है।

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की योग्यता क्या है?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। उम्र 18–25 साल के बीच होनी चाहिए और शारीरिक माप (लंबाई, छाती, दौड़ आदि) भी निर्धारित मानक के अनुसार पूरा करना होगा।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी पे लेवल-3 के तहत ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह होती है। इसमें महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट भत्ता (HRA), ट्रैवल अलाउंस और अन्य भत्ते शामिल हैं। इन भत्तों के साथ, इन-हैंड सैलरी लगभग ₹38,000 से ₹43,000 प्रति माह हो सकती है।

दिल्ली पुलिस के लिए न्यूनतम हाइट कितनी है?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए पुरुषों की न्यूनतम हाइट 170 सेमी और महिलाओं की 157 सेमी होनी चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *