|

BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2025

BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2025
BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2025

BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2025: जानें BSSC इंटर लेवल एग्जाम 2025 का विषयवार सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण टॉपिक्स और तैयारी टिप्स हिंदी में। BSSC Inter Level Syllabus PDF in Hindi 2025 यहाँ से डाउनलोड करें।

Bihar Staff Selection Commission ने इंटर लेवल परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। BSSC Inter Level Exam 2025 के तहत लगभग 23000 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी 10+2 पास करके सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो BSSC Inter Level Exam 2025 आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। इस परीक्षा में चयन पाने के लिए सबसे पहला कदम है इसके सिलेबस को अच्छे से समझना। इस लेख में हम आपको BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2025 के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न और हर विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स की जानकारी विस्तार से देंगे।

BSSC इंटर लेवल परीक्षा में मुख्य रूप से तीन विषय शामिल होते हैं – सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, और तार्किक एवं मानसिक क्षमता। इसमें मुख्य परीक्षा में एक अतिरिक्त पेपर सामान्य हिंदी का होता है। हर विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और कठिनाई स्तर को समझना बेहद जरूरी है ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकें।

हमने इस आर्टिकल में प्रीलिम्स और मेंस दोनों का सिलेबस हिंदी में में बताया है, अगर आप नियमित रूप से तैयारी करते हैं और सिलेबस को रणनीति के साथ पूरा करते हैं, तो चयन पाना बिल्कुल संभव है। BSSC Inter Level Exam 2025 का विषयवार सिलेबस और एग्जाम स्ट्रक्चर विस्तार से नीचे दिया गया है।

BSSC Inter Level Exam Pattern 2025

BSSC Inter Level Exam दो चरणों में आयोजित किया जाता है – प्रीलिम्स परीक्षा और मेन परीक्षा। दोनों ही परीक्षाएँ ऑब्जेक्टिव टाइप (Objective Type) होती हैं, जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रीलिम्स केवल क्वालिफाइंग नेचर की होती है, जबकि मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम के आधार पर तैयार की जाती है।

BSSC Inter Level Prelims Exam Pattern 2025

BSSC इंटर लेवल प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न शामिल होते हैं और हर सवाल 4 अंक का होता है, यानी पूरा पेपर 600 अंकों का रहता है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य अध्ययन, गणित, सामान्य विज्ञान और तर्क क्षमता जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी लागू होती है, जिसके तहत हर गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाती है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य अध्ययन (General Studies)50200
सामान्य विज्ञान एवं गणित (General Science & Mathematics)50200
मानसिक क्षमता / तर्क (Mental Ability / Reasoning)50200
कुल (Total)150600
BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2025

BSSC CGL Syllabus in Hindi PDF 2025

BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2025- Prelims

सामान्य अध्ययन (General Studies)

सम-सामयिक विषय (Current Affairs Topics)

  • वैज्ञानिक प्रगति (Scientific Progress)
  • राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (National/International Awards)
  • भारतीय भाषाएँ (Indian Languages)
  • पुस्तकें (Books)
  • लिपि (Script)
  • राजधानी (Capital)
  • मुद्रा (Currency)
  • खेल-कूद (Sports)
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events)

भारत और उसके पड़ोसी देश (India and its Neighboring Countries)

  • पड़ोसी देशों का इतिहास (History of Neighboring Countries)
  • भारत का इतिहास (History of India)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • आर्थिक परिदृश्य (Economic Scenario)
  • स्वतंत्रता आंदोलन (Freedom Movement)
  • भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों के प्रमुख विशेषताएँ (Main Features of Indian Agriculture and Natural Resources)
  • भारत का संविधान एवं शासन व्यवस्था (Indian Constitution and Administrative System)
  • देश की राजनीतिक प्रणाली (Political System of the Country)
  • पंचायती राज (Panchayati Raj)
  • सामुदायिक विकास (Community Development)
  • पंचवर्षीय योजनाएँ (Five Year Plans)
  • राष्ट्रीय आंदोलन (National Movement)
  • बिहार का योगदान (Contribution of Bihar)

सामान्य विज्ञान एवं गणित (General Science & Mathematics)

सामान्य विज्ञान (General Science): इसमें मुख्य रूप से 10वीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • भौतिक शास्त्र (Physics)
  • रसायन शास्त्र (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Biology)
  • भूगोल (Geography)

गणित (Mathematics)

  • संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न (Questions related to Number System)
  • पूर्ण संख्याओं का अभिकलन (Computation of Whole Numbers)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • संख्याओं के बीच परस्पर संबंध (Relationship between Numbers)
  • मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएँ (Basic Arithmetic Operations)
  • प्रतिश्रत (Percentage)
  • अनुपात तथा समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत (Average)
  • ब्याज (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)

मानसिक क्षमता / तर्क (Mental Ability / Reasoning)

  • सादृश्य (Analogy)
  • समानता एवं भिन्नता (Similarity and Dissimilarity)
  • स्थान कल्पना (Spatial Visualization)
  • समस्या समाधान (Problem Solving)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • विभेद (Discrimination)
  • अवलोकन (Observation)
  • संबंध अवधारणा (Relationship Concepts)
  • अंक गणितीय तर्कशक्ति (Arithmetic Reasoning)
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
  • कूट लेखन (Coding)
  • कूट व्याख्या (Decoding)

BSSC Inter Level Mains Exam Pattern in Hindi 2025

BSSC इंटर लेवल की मुख्य परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं। पहला पेपर हिंदी भाषा से संबंधित होता है, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह 400 अंकों का होता है। दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित तथा मानसिक क्षमता/तर्कशक्ति से संबंधित होता है, जिसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं और यह 600 अंकों का होता है। दोनों पेपर की समय सीमा 2 घंटे 15 मिनट होती है। पूरी परीक्षा में कुल 250 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह कुल 1000 अंकों की होती है। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू होती है, अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

पेपरविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
पेपर-1हिंदी भाषा1004002 घंटे 15 मिनट
पेपर-2सामान्य अध्ययन
सामान्य विज्ञान एवं गणित
मानसिक क्षमता / तर्क
1506002 घंटे 15 मिनट
कुल (Total)2501000
BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2025

BSSC Inter Level Syllabus PDF in Hindi 2025- Mains

पेपर 1- हिंदी भाषा

  • अपठित गद्यांश और काव्यांश का बोध
  • अर्थ समझना
  • रिक्त स्थान भरना
  • लुप्त वाक्य
  • वाक्यांश
  • शुद्ध-अशुद्ध वाक्य और शब्द
  • शब्द भेद
  • समानार्थी और विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे-लोकोक्तियाँ
  • विपरीत शब्द

पेपर- 2. सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, मानसिक क्षमता / तर्क

सामान्य अध्ययन (General Studies)

सम-सामयिक विषय (Current Affairs Topics)

  • वैज्ञानिक प्रगति (Scientific Progress)
  • राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (National/International Awards)
  • भारतीय भाषाएँ (Indian Languages)
  • पुस्तकें (Books)
  • लिपि (Script)
  • राजधानी (Capital)
  • मुद्रा (Currency)
  • खेल-कूद (Sports)
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ (Important Events)

भारत और उसके पड़ोसी देश (India and its Neighboring Countries)

  • पड़ोसी देशों का इतिहास (History of Neighboring Countries)
  • भारत का इतिहास (History of India)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • आर्थिक परिदृश्य (Economic Scenario)
  • स्वतंत्रता आंदोलन (Freedom Movement)
  • भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों के प्रमुख विशेषताएँ (Main Features of Indian Agriculture and Natural Resources)
  • भारत का संविधान एवं शासन व्यवस्था (Indian Constitution and Administrative System)
  • देश की राजनीतिक प्रणाली (Political System of the Country)
  • पंचायती राज (Panchayati Raj)
  • सामुदायिक विकास (Community Development)
  • पंचवर्षीय योजनाएँ (Five Year Plans)
  • राष्ट्रीय आंदोलन (National Movement)
  • बिहार का योगदान (Contribution of Bihar)

सामान्य विज्ञान एवं गणित (General Science & Mathematics)

सामान्य विज्ञान (General Science): इसमें मुख्य रूप से 10वीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • भौतिक शास्त्र (Physics)
  • रसायन शास्त्र (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Biology)
  • भूगोल (Geography)

गणित (Mathematics)

  • संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न (Questions related to Number System)
  • पूर्ण संख्याओं का अभिकलन (Computation of Whole Numbers)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • संख्याओं के बीच परस्पर संबंध (Relationship between Numbers)
  • मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएँ (Basic Arithmetic Operations)
  • प्रतिश्रत (Percentage)
  • अनुपात तथा समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत (Average)
  • ब्याज (Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)

मानसिक क्षमता / तर्क (Mental Ability / Reasoning)

  • सादृश्य (Analogy)
  • समानता एवं भिन्नता (Similarity and Dissimilarity)
  • स्थान कल्पना (Spatial Visualization)
  • समस्या समाधान (Problem Solving)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • विभेद (Discrimination)
  • अवलोकन (Observation)
  • संबंध अवधारणा (Relationship Concepts)
  • अंक गणितीय तर्कशक्ति (Arithmetic Reasoning)
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic Number Series)
  • कूट लेखन (Coding)
  • कूट व्याख्या (Decoding)
BSSC Official WebsiteClick Here
Syllabus Areasyllabusarea.co.in
BSSC Inter Level Syllabus in Hindi 2025

इन्हे भी पढ़ें-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *