Bihar SHS Medical Officer syllabus in Hindi 

Bihar SHS Medical Officer syllabus in Hindi 
Bihar SHS Medical Officer syllabus in Hindi 

Bihar SHS Medical Officer syllabus in Hindi : बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने AYUSH चिकित्सक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो अभ्यार्थी AYUSH चिकित्सक के पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं वह official website के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम Bihar SHS Medical officer syllabus 2025 और Exam Pattern के बारे में जानेंगे। जो उम्मीदवार बिहार एसएचएस मेडिकल ऑफिसर की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं, उनके लिए एसएचएस सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है।

Bihar SHS Medical Officer 2025- परीक्षा पैटर्न

पद का नामकुल प्रश्नअधिकतम प्राप्तांक (CBT)समयावधि
आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक)10040002 घंटे
आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक)10040002 घंटे
आयुष चिकित्सक (यूनानी)10040002 घंटे

अगर आप आयुर्वेद, होम्योपैथी या यूनानी चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है!

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन इसी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। यह प्रतियोगी परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी और कुल 400 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है, जिसके दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

Bihar SHS Medical Officer syllabus in Hindi- आयुर्वेदिक

हिंदी English
आयुर्वेद इतिहास, पदार्थ विज्ञान, संस्कृत, मौलिक सिद्धांत एवं अष्टांग हृदय (सूत्र स्थान), चरक संहिता (पूर्वार्ध एवं उत्तरार्ध), क्रिया शरीर, रचना शरीर, द्रव्यगुण, रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना, अगदतंत्र, व्यवहार आयुर्वेद एवं विधि वैद्यक, रोग निदान एवं विकृति विज्ञान, कायचिकित्सा, पंचकर्म, स्वास्थवृत्त एवं योग, कौमारभृत्य, प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग, शल्य, शालाक्य, शोध कार्य प्रणाली एवं चिकित्सकीय सांख्यिकी तथा आयुष से संबंधित नवीनतम जानकारी।Ayurveda Itihas, Padarth Vijnana, Sanskrit, Maulik Sidhanta and Ashtanga Hridaya (Sutra Sthana), Charak Samhita (Purvardh & Uttarardh), Kriya Sharir, Rachna Sharir, Dravyaguna, Rasashastra & Bhaishajya Kalpana, Agadtantra, Vyavhar Ayurveda evum Vidhi Vaidyaka, Rog Nidan & Vikruti Vigyan, Kayachikitsa, Panchakarma, Swasthavritta & Yoga, Kaumarbhritya, Prasuti Tantra and Stri Roga, Shalya, Shalakya, Research Methodology and Medical Statistics, and Updated on AYUSH
Bihar SHS Medical Officer syllabus in Hindi 

Bihar SHS Medical Officer syllabus in Hindi- होम्योपैथिक

हिंदी होम्योपैथिक
ऑर्गेनॉन ऑफ मेडिसिन, होम्योपैथिक फार्मेसी, मेटेरिया मेडिका, शरीर रचना (एनाटॉमी), शरीर क्रिया विज्ञान एवं जैव-रसायन (फिजियोलॉजी एंड बायोकेमिस्ट्री), रोगविज्ञान (पैथोलॉजी), फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी, चिकित्सा अभ्यास (प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन), स्त्री एवं प्रसूति रोग (गाइनकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स), शल्य चिकित्सा (सर्जरी), सामुदायिक चिकित्सा (कम्युनिटी मेडिसिन) तथा रेपर्टरी।Organon of Medicine, Homoeopathic Pharmacy, Materia Medica, Anatomy, Physiology & Biochemistry, Pathology, Forensic Medicine and Toxicology, Practice of Medicine, Gynaecology & Obstetrics, Surgery, Community Medicine, and Repertory
Bihar SHS Medical Officer syllabus in Hindi 

Bihar SHS Medical Officer syllabus in Hindi- यूनानी

हिंदीEnglish
First Professional
अरबी, मंतिक़, उर्दू; कुल्लियात उमूर-ए-तिब्बिया (यूनानी चिकित्सा के मूल सिद्धांत); तशरीहुल बदन (शरीर रचना); मुनाफेउल अज़ा (शरीर क्रिया विज्ञान); तारीख़-ए-तिब (चिकित्सा का इतिहास);

Second Professional
तहफ्फुज़ी व समाजी तिब (पीएसएम); इल्मुल अद्विया (फार्माकोलॉजी), इल्मुल सैदला व मुरक्कबात (फार्मेसी); माहियतुल अमराज़ (रोग विज्ञान), सरीरियत व उसूल-ए-इलाज (बेड साइड); तिब्बे क़ानूनी व इल्मुल समूम (एफएमटी);

Final Professional
इलाज बिट तदबीर (नियमित चिकित्सा पद्धति); अमराज़-ए-अत्फाल (बाल रोग विज्ञान); मुअलजात (आंतरिक चिकित्सा); अमराज़-ए-निस्वान, इल्मुल कबालत व नौमौलूद (स्त्रीरोग और प्रसूति विज्ञान); इल्मुल जिराहत (शल्य चिकित्सा); आइन, उज़्न, अनाफ, हलक़ व असनान (नेत्र एवं ईएनटी); अमराज़-ए-जिल्द व तज़ीनियात (त्वचा रोग और सौंदर्य चिकित्सा)।
First Professional
Arabic, Mantiq, Urdu; Kulliyat Umoore Tibiya (Basic Principles of Unani Medicine); Tashreehul Badan (Anatomy); Munaful Aza (Physiology); Tareekh Tib (History of Medicine);
Second Professional
Tahaffuzi wa Samaji Tib (PSM); Ilmul Advia (Pharmacology), Ilmul Saidla wa Murakkabat (Pharmacy); Mahiyatul Amraz (Pathology), Sareeriyat wa Usoole Ilaj (Bed Side); Tibbe Qanooni wa Ilmul Samoom (FMT);
Final Professional
Ilaj Bit Tadbeer (Regimenal Therapy); Amraz-e-Atfal (Paediatrics); Moalajat (Medicine); Amraze Niswan, Ilmul Qabalat wa Naumaulood (Gynaecology and Obstetrics); Ilmul Jarahat (Surgery); Ain, Uzn, Anaf, Halaq wa Asnan (Eye and ENT); Amraze Jild wa Tazeeniyat (Skin and Cosmetology).

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। SHS सिलेबस की पूरी जानकारी राज्य स्वस्थ्य विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त की गयी है। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी शतप्रतिशत सही है। ऐसी ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें। 

State Health Society, Biharofficial website
our official websiteSyllabus Area

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *