RRB Group D Science Syllabus

RRB Group D Science Syllabus
RRB Group D Science Syllabus

RRB Group D Science Syllabus 2025 की पूरी जानकारी यहाँ देखें। इस आर्टिकल में भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक की विस्तृत जानकारी दी गई है।

अगर आप Railway Group D परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो Science Syllabus को गहराई से समझना और हर टॉपिक को अच्छी तरह से कवर करना बेहद जरूरी है। RRB Group D परीक्षा की तैयारी में Science का सेक्शन एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस सेक्शन से सामान्य विज्ञान के कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी कठिनाई स्तर सामान्य से मध्यम होती है। इस सेक्शन में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से जुड़े विषय 10वीं कक्षा के स्तर के होते हैं। इसमें भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) के बुनियादी सिद्धांतों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें Motion, Force, Heat, Light, Electricity, Atomic Structure, Acids & Bases, Human Body System, Genetics, Ecology जैसे टॉपिक्स शामिल होते हैं।

इस लेख में हम आपको RRB Group D Science Syllabus 2025 का विस्तृत टॉपिक-वाइज विवरण प्रदान करेंगे, जिससे आप इस सेक्शन में अधिक अंक प्राप्त कर सकें और अपनी चयन प्रक्रिया को आसान बना सकें।

RRB Group D Science Syllabus

RRB Group D Science Syllabus में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के बुनियादी टॉपिक शामिल होते हैं, जो 10वीं कक्षा के स्तर के होते हैं। इस सेक्शन से परीक्षा में कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए इसका अच्छे से अध्ययन करना जरूरी है। नीचे आपको RRB Group D Science का टॉपिक-वाइज डिटेल सिलेबस दिया गया है, जिसे देखकर आप अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं।

RRB Group D Science Syllabus- Physics (भौतिक विज्ञान)

मात्रक / मापन / मापक यंत्र (Unit / Measurement / Measuring Instrument)
– मात्रक (Unit)
– मापन (Measurement)
– मापक यंत्र (Measuring Instrument)
– भौतिक राशियाँ (Physical Quantities)

यांत्रिकी (Mechanics)
– कार्य (Work)
– शक्ति (Power)
– ऊर्जा (Energy)
– द्रव्यमान (Mass)
– न्यूटन के गति के नियम (Newton’s Laws of Motion)
– बल (Force)
– रैखिक संवेग (Linear Momentum)
– संवेग संरक्षण का सिद्धांत (Principle of Conservation of Momentum)
– दूरी और विस्थापन (Distance and Displacement)
– चाल / वेग (Speed / Velocity)
– प्रक्षेप्य गति (Projectile Motion)
– त्वरण (Acceleration)
– रैखिक गति के समीकरण (Equation of Linear Motion)
– घर्षण (Friction)
– सरल आवर्त गति / घूर्णन गति (Simple Harmonic Motion / Rotational Motion)

गुरुत्वाकर्षण (Gravitation)
– न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण का नियम (Newton’s Law of Gravitation)
– गुरुत्व और गुरुत्व के अधीन गति (Gravity and Motion under Gravity)
– उपग्रह की गति / पलायन वेग (Satellite Motion / Escape Velocity)

पदार्थ के गुण (Properties of Matter)
– प्रत्यास्थता (Elasticity)
– पृष्‍ठ तनाव / केशिकत्व (Surface Tension / Capillarity)
– द्रवों का प्रवाह (Flow of Liquids)
– उत्प्लावकता और आर्किमिडीज का सिद्धांत (Buoyancy and Archimedes’ Principle)
– दाब (Pressure)
– घनत्व (Density)
– अणुगति सिद्धांत (Kinetic Theory)

ऊष्मा (Heat)
– ताप तथा ताप मापन (Temperature & Measurement of Temperature)
– ऊष्मा चाल एवं विकिरण (Thermal Conduction and Radiation)
– ऊष्मीय प्रसार (Thermal Expansion)
– संवहन (Convection)
– चालक / कुचालक / उष्मा रोधी (Conductor / Non-conductor / Insulator)
– किरचॉफ / स्टीफन / न्यूटन का शीतलन नियम (Kirchhoff’s, Stefan’s Law, Newton’s Law of Cooling)
– अवस्था परिवर्तन तथा गुप्त ऊष्मा (Phase Transition and Latent Heat)
– सापेक्षिक आर्द्रता / वाष्पीकरण (Relative Humidity / Vaporization)
– ऊष्मागतिकी (Thermodynamics)

तरंग (Wave)
ध्वनि (Sound)
– ध्वनि तरंगों की प्रकृति (Nature of Sound Waves)
– ध्वनि तरंगों की आवृत्ति परिसर (Frequency Range of Sound Waves)
– ध्वनि की चाल (Speed of Sound)
– ध्वनि के लक्षण (Characteristics of Sound)
– प्रतिध्वनि (Echo)
– सोनार / राडार (Sonar / Radar)

प्रकाश (Light)
– प्रकाश की प्रकृति (Nature of Light)
– प्रकाश का प्रकीर्णन (Scattering of Light)
– प्रकाश का परावर्तन (Reflection of Light)
– परावर्तन के नियम (Rules of Reflection)
– समतल दर्पण से परावर्तन (Reflection from Plane Mirror)
– गोलाकार दर्पण से परावर्तन (Reflection from Spherical Mirror)
– आवर्धन (Magnification)
– प्रकाश का अपवर्तन (Refraction of Light)
– पूर्ण आंतरिक परावर्तन (Total Internal Reflection of Light)
– लेंस (उत्तल / अवतल) [Lens – Convex / Concave]
– मानव नेत्र (Human Eye)
– प्रकाशिक यंत्र (Optical Instruments)
– प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण / इंद्रधनुष (Dispersion of Light / Rainbow)

विद्युत (Electricity)
– विद्युत आवेश (Electric Charge)
– कूलॉम का नियम (Coulomb’s Law)
– विद्युत परिपथ (Electric Circuit)
– विद्युत धारा (Electric Current)
– विद्युत चालकता / ओम का नियम (Electrical Conductivity / Ohm’s Law)
– प्रतिरोध (Resistance)
– विद्युत शक्ति / ऊर्जा (Electric Power / Energy)
– विद्युत यंत्र (Electrical Instruments)
– ट्रांसफॉर्मर (Transformer)
– विद्युत बल्ब (Electric Bulb)
-विद्युत सेल (Electric Cell)
चुम्बकत्व (Magnetism)
इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics)
आधुनिक भौतिकी (Modern Physics)
नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics)
आविष्कार (Invention)
विविध (Miscellaneous)
RRB Group D Science Syllabus – RRB Group D Science Syllabus

RRB Group D Science Syllabus- Chemistry (रसायन विज्ञान)

रसायन विज्ञान (Chemistry : An Introduction)
– पदार्थ (Matters)
– पदार्थों का वर्गीकरण – यौगिक, मिश्रण, विलयन (Classification of Matters – Compounds, Mixture, Solution)
– भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes)
– द्रव्यमान-संरक्षण का नियम (Law of Conservation of Mass)
– स्थिर अनुपात का नियम (Law of Constant Proportions)
– डाल्टन का परमाणु सिद्धान्त (Dalton’s Atomic Theory)
– अणु/परमाणु/तत्व की प्रतिशत मात्रा (Molecule/Atom/Percentage Volume of Element)
– मोल संकल्पना/एवोगैड्रो संख्या (Mole Concept/Avogadro Number)
– बर्जीलियस परिकल्पना/तत्व के प्रतीक (Berzelius Hypothesis/Symbols of Element)
– धातु, अधातु एवं उपधातु (Metals, Non-metals & Metalloids)
– मिश्रण के पृथक्करण की प्रमुख विधियाँ (Important Methods of Separation of Mixture)
– पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन (Change in State of Matter)
– विलयन (Solution)
– अपरूपता (Allotropy)
– अणु द्रव्यमान/भार (Molecular Mass/Weight)

परमाणु संरचना (Atomic Structure)
– परमाणु और उसके मूल घटक (Atoms and their Fundamental Components)
– परमाणु मॉडल (Atomic Models)
– परमाणु कक्षा/ऊर्जा स्तर (Atomic Orbit/Energy Level)
– इलेक्ट्रॉनिक विन्यास (Electronic Configuration)
– हाइजेनबर्ग का अनिश्चितता सिद्धान्त (Heisenberg’s Uncertainty Principle)

परमाणु नाभिक (Atomic Nucleus)
– परमाणु क्रमांक एवं द्रव्यमान संख्या (Atomic Number and Mass Number)
– समस्थानिक (Isotopes)
– समभारिक (Isobars)
– समविद्युताण्विक (Isoelectronics)

रेडियोधर्मिता एवं नाभिकीय ऊर्जा (Radioactivity and Nuclear Energy)
संयोजकता/रासायनिक बंधन (Valency/Chemical Bonding)
ऑक्सीकरण और अपचयन (Oxidation and Reduction)
विद्युत अपघटन/वैद्युत रासायनिक श्रेणी (Electrolysis & Electro Chemical Series)

अम्ल, क्षार एवं लवण (Acid, Base and Salt)
– अम्ल (Acid)
– क्षार (Base)
– लवण (Salt)
– pH मान (pH Value)
– अम्ल-क्षार सूचक (Acid-Base Indicator)
– उभयधर्मी ऑक्साइड (Amphoteric Oxide)

तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण (Periodic Classification of Elements)
– न्यूलैण्ड का अष्टक नियम (Newland’s Law of Octaves)
– डॉबेराइनर का त्रिक नियम (Dobereiner’s Law of Triads)
– मेंडलीव की आवर्त सारणी (Mendeleev’s Periodic Table)
– मोजले की आधुनिक आवर्त सारणी (Moseley’s Modern Periodic Table)
– तत्वों के आवर्ती गुण (Periodic Properties of Elements)

अधातुएँ एवं अधात्विक यौगिक/उपयोग (Non-metals & Non-metallic Compounds/Applications)
– हाइड्रोजन (Hydrogen)
– ऑक्सीजन (Oxygen)
– नाइट्रोजन (Nitrogen)
– फॉस्फोरस (Phosphorous)
– हैलोजन (Halogen)
– निष्क्रिय गैसें (Inert Gases)
– सल्फर (Sulphur)
– कार्बन (Carbon)

धातुएं/धात्विक यौगिक एवं उनके अनुप्रयोग (Metals/Metallic Compounds and Their Applications)
– सोडियम (Sodium)
– कैल्सियम (Calcium)
– एल्युमिनियम (Aluminium)
– सिल्वर (Silver)
– सोना (Gold)
– पोटैशियम (Potassium)
– आयरन (Iron)
– मैग्नीशियम (Magnesium)
– सीसा (Lead)
– पारा (Mercury)
– कॉपर/जिंक/टिन (Copper/Zinc/Tin)
– अन्य धातुएं (Other Metals)

अन्य रासायनिक विषय (Other Chemistry Topics)
– ईंधन (Fuel)
– मिश्रधातु (Alloy)
– अयस्क एवं धातुकर्म (Ores and Metallurgy)
– बहुलक (Polymers)
– साबुन/डिटर्जेंट (Soap/Detergents)
– काँच/सीमेंट (Glass/Cement)
– विस्फोटक पदार्थ (Explosive Material)

कार्बनिक रसायन (Organic Chemistry)
– कार्बनिक यौगिकों का नामकरण (Nomenclature of Organic Compounds)
– हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons)
– एल्कोहल (Alcohol)
– कार्बोनिक अम्ल (Carbonic Acid)
– फॉर्मल्डिहाइड/एस्टर (Formaldehyde/Esters)
– अन्य कार्बनिक यौगिक (Other Organic Compounds)
– रासायनिक अभिक्रियाएँ (Chemical Reaction)
– विविध (Miscellaneous)
RRB Group D Science Syllabus – RRB Group D Science Syllabus

RRB Group D Science Syllabus- Biology (जीव विज्ञान)

जीव विज्ञान (Biology)
– जीव विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ (Major Branches of Biology)
– कोशिका (Cell: Theories / Structures / Functions)
– जन्तु कोशिका (Animal Cell)
– पादप कोशिका (Plant Cell)
– ऊतक (Tissues)
– जन्तु ऊतक (Animal Tissues)
– पादप ऊतक (Plant Tissues)
– जैव अणु (Bio Molecule – Lipids, Proteins, Nucleic Acids)
– आनुवंशिकी (Genetics)
– जीव विकास (Organic Evolution)

वर्गिकी (Taxonomy)
– वर्गीय समूहों की पदानुक्रमित संरचना (The Hierarchy of Classification Groups)
– मोनेरा जगत (Kingdom Monera)
– प्रोटिस्टा जगत (Kingdom Protista)
– द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature)

जन्तु जगत (Animal Kingdom)
– पोरीफेरा (Porifera)
– सीलेन्टेरेटा (Coelenterata)
– प्लैटिहेल्मिन्थीज (Platyhelminthes)
– एस्केहेल्मिन्थीज (Aschelminthes)
– एनीलिडा (Annelida)
– आर्थोपोडा (Arthropoda)
– मोलस्का (Mollusca)
– इकाइनोडर्मेटा (Echinodermata)
– कॉर्डेटा (Chordata)
– उभयचर (Amphibia)
– सरीसृप (Reptiles)
– पक्षी (Aves)
– स्तनधारी (Mammalia)
– मत्स्य (Pisces)

मानव शरीर (Human Body)
– पाचन तंत्र (Digestive System)
– रक्त परिसंचरण तंत्र (Blood Circulatory System)
– श्वसन तंत्र (Respiratory System)
– उत्सर्जन तंत्र (Excretory System)
– तंत्रिका तंत्र (Nervous System)
– कंकाल तंत्र (Skeleton System)
– अन्तःस्रावी तंत्र (Endocrine System)
– प्रजनन तंत्र (Reproductive System)
प्रोटीन, विटामिन एवं खनिज पदार्थ (Proteins, Vitamins and Minerals)
मानव रोग, लक्षण एवं उपचार (Human Disease Symptom and Treatment)

पादप जगत (Plant Kingdom)
– कवक (Fungi)
– शैवाल (Algae)
-ब्रायोफाइटा (Bryophyta)
-टेरिडोफाइटा (Pteridophyta)
– अनावृतबीजी (Gymnosperm)
– आवृतबीजी (Angiosperm)

पादप आकृतििकी (Plant Morphology)
– जड़ (Root)
– तना (Stem)
– पत्ती (Leaf)
– पुष्प (Flower)
– फल / बीज (Fruit / Seed)

पादप कार्यिकी (Plant Physiology)
– वाष्पोत्सर्जन (Transpiration)
– प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis)
– पौधों में श्वसन (Respiration in Plants)
– पौधों में परिवहन (Transport in Plants)
– पादप हार्मोन्स (Plant Hormones)
– पादप गतियाँ (Plant Movements)

पौधों में जनन (Reproduction in Plants)
– आर्थिक महत्व के जीव एवं वनस्पतियाँ (Fauna and Flora of Economic Importance)
– आनुवांशिकी इंजीनियरिंग एवं बायोटेक्नोलॉजी (Genetic Engineering and Biotechnology)
– प्रमुख जीव वैज्ञानिक / आविष्कार (Major Biologist / Inventions)
– जीव विज्ञान विविध (Biology Miscellaneous)

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (Environment and Ecology)
– पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र (Environment & Ecosystem)
– जैव विविधता (Biodiversity)
-पर्यावरण संरक्षण: वैश्विक प्रयास (Environmental Conservation: Global Efforts)
– राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव अभयारण्य (National Parks and Wildlife Sanctuaries)
– प्रदूषण (Pollution)
– ओजोन परत (Ozone Layer)
– हरित गृह प्रभाव / जलवायु परिवर्तन (Green House Effect / Climate Change)
– वन एवं वन्य जीव संरक्षण (Forest & Wildlife Conservation)
– प्राकृतिक ऊर्जा (Natural Energy)
– पर्यावरण विविध (Environment Miscellaneous)
RRB Group D Science Syllabus – RRB Group D Science Syllabus
RRB Official WebsiteClick Here
Syllabus Areasyllabusarea.co.in
RRB Group D Science Syllabus – RRB Group D Science Syllabus

इन्हें भी पढ़ें-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *