|

RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025

RRB NTPC Graduate Level Syllabus
RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025

RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025: जानें RRB NTPC Graduate Level परीक्षा का नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न। CBT 1, CBT 2, Typing / Skill Test और Document Verification से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ें।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC Graduate Level भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, साथ ही परीक्षा का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न भी जारी किया है। RRB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रेजुएट लेवल के लिए कुल 5817 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी जिनमे मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, स्टेशन मास्टर, मालगाड़ी प्रबंधक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, यातायात सहायक जैसे पद शामिल हैं। हाल ही में जारी RRB NTPC Graduate Level Vacancy 2025 को देखते हुए, अभ्यर्थियों के लिए इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है।

RRB NTPC Graduate Level परीक्षा तीन मुख्य चरणों में होती है – CBT 1 (प्रारंभिक परीक्षा), CBT 2 (मुख्य परीक्षा) और Typing/Skill Test। दोनों CBT परीक्षाओं में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति पर आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं। 2025 के लिए सिलेबस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इस बार करंट अफेयर्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े टॉपिक्स पर विशेष ध्यान दिया गया है।

अगर आप इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025 को अच्छे से समझना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको विषयवार (Subject-wise) पूरा सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, और टॉपिक-वाइज वेटेज की जानकारी विस्तार से देंगे, ताकि आप अपनी तैयारी सही दिशा में शुरू कर सकें। इस आर्टिकल में हमने RRB NTPC Graduate Level Syllabus PDF 2025 भी दिया है जिसे आप मात्र एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB NTPC Graduate Level Exam Pattern 2025– एग्जाम पैटर्न

RRB NTPC परीक्षा में दो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होते हैं — CBT 1 और CBT 2। CBT 1 में सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति पर आधारित 100 प्रश्न आते हैं जिन्हे 90 मिनट में हल करने होते हैं। इसमें इसमें निगेटिव मार्किंग भी की जाती है, यानी हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाते हैं। दूसरा CBT 2 टेस्ट भी इसी तरह का होता है जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हे 90 मिनट में ही हल करने होते हैं। इसके बाद कुछ विशेष पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर योग्यता परीक्षा भी आयोजित होती है। नीचे दोनों परीक्षाओं का एग्जाम पैटर्न विस्तार से दिया गया है।

RRB NTPC Graduate Level Exam Pattern 2025– CBT 1

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
सामान्य जागरूकता (General Awareness)4040
गणित (Mathematics)303090 मिनट
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)3030
100 प्रश्न100 अंक90 मिनट
RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025

RRB NTPC Graduate Level Exam Pattern 2025– CBT 2

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
सामान्य जागरूकता (General Awareness)5050
गणित (Mathematics)353590 मिनट
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)3535
120 प्रश्न120 अंक90 मिनट
RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025

RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025- CBT 1

RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025 (CBT 1) परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। नीचे CBT 1 का पूरा सिलेबस विस्तार से दिया गया है।

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ, खेल और क्रीड़ा, भारत की कला और संस्कृति, भारतीय साहित्य, भारत के स्मारक और स्थान, सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10 वीं सीबीएसई तक), भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम, भारत और विश्व की भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल, भारतीय राजनीति और शासन-संविधान और राजनीतिक प्रणाली, भारत के सामान्य वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास सहित अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण संगठन, भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण के मुद्दों,कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोग, सामान्य संक्षिप्तियाँ, भारत में परिवहन प्रणाली, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ, ध्वजपोत (विशेष) सरकारी कार्यक्रम, भारत की वनस्पति और जीव, भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन आदिCurrent events of national and international importance, Games and Sports, Art and Culture of India, Indian Literature, Monuments and Places of India, General Science and Life Sciences (up to 10th CBSE), History of India and Freedom Struggle, Physical, Social and Economic Geography of India and the World, Indian Polity and Governance-Constitution and Political System, General Scientific and Technological Development of India including Space and Nuclear Programmes, United Nations and other important organizations, Environmental Issues in India and the World at Large, Computers and Computer Applications, General Abbreviations, Transport System in India, Indian Economy, Famous Personalities of India and the World, Flagships (Special) Government Programmes, Flora and Fauna of India, Important Government and Public Sector Organizations of India etc.
RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025

गणित (Mathematics)

अंक प्रणाली, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक तथा महत्तम समापवर्तक, अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी,सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ व हानि, सामान्य बीज गणित, ज्यामिति और त्रिकोणमति, प्रारंभिक सांख्यिकी इत्यादि ।Number system, decimals, fractions, least common multiple and greatest common multiple, ratio and proportion, percentage, mensuration, time and work, time and distance, simple and compound interest, profit and loss, common algebra, geometry and trigonometry, elementary statistics etc.
RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025

सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)

अनुरूपता, वर्णानुक्रम एवं संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएँ, समानताएँ और अंतर, संबंध, विश्लेषणात्मक तर्क, युक्ति वाक्य, बिना क्रम के रखना (जंबलिंग),वेन आरेख, पहेली, आँकड़ापर्याप्तता, कथननिष्कर्ष,कथन निर्णय लेना, निर्णय, नक्शा, आलेखों की व्याख्या इत्यादि ।Analogies, Alphabetical and Number Series, Coding and Decoding, Mathematical Operations, Similarities and Differences, Relationships, Analytical Reasoning, Syllogisms, Jumbling, Venn Diagrams, Puzzles, Data Sufficiency, Statement-Conclusion, Statement-Decision Making, Decision Making, Maps, Interpretation of Graphs etc.
RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025

RRB Technician Syllabus in Hindi 2025

RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025- CBT 2

RRB NTPC Graduate Level Syllabus 2025 (CBT 2) परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। नीचे CBT 2 का पूरा सिलेबस विस्तार से दिया गया है।

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम (History of India and Freedom Struggle)
  • भारत और विश्व की भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल (Physical, Social and Economic Geography of India and World)
  • भारतीय राजनीति और शासन – संविधान और राजनीतिक प्रणाली (Indian Polity and Governance – Constitution and Political System)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • सामान्य वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास, अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम (General Scientific and Technological Developments including Space and Nuclear Programs)
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (General Science and Life Science up to 10th CBSE level)
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ (Current Events of National and International Importance)
  • खेल और क्रीड़ा (Games and Sports)
  • भारत की कला और संस्कृति (Art and Culture of India)
  • भारतीय साहित्य (Indian Literature)
  • भारत के स्मारक और स्थान (Monuments and Places of India)
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोग (Computer and Computer Applications)
  • सामान्य संक्षिप्तियाँ (Common Abbreviations)
  • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण संगठन (United Nations and Other Important Organizations)
  • भारत में परिवहन प्रणाली (Transport Systems in India)
  • भारत और विश्व में पर्यावरणीय मुद्दे (Environmental Issues Concerning India and World)
  • भारत की वनस्पति और जीव (Flora and Fauna of India)
  • ध्वजपोत (विशेष) सरकारी कार्यक्रम (Important Government Programs and Flagship Schemes)
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन (Important Government and Public Sector Organizations in India)
  • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ (Famous Personalities of India and World)

गणित (Mathematics)

  • अंक प्रणाली (Number System)
  • भिन्न (Fractions)
  • दशमलव (Decimals)
  • लघुत्तम समापवर्तक तथा महत्तम समापवर्तक (LCM and HCF)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ व हानि (Profit and Loss)
  • सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • समय तथा कार्य (Time and Work)
  • समय तथा दूरी (Time and Distance)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • सामान्य बीजगणित (Elementary Algebra)
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry and Trigonometry)
  • प्रारंभिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)

सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning)

  • वर्णानुक्रम एवं संख्या श्रृंखला (Alphabetical and Number Series)
  • अनुरूपता (Analogies)
  • समानताएँ और अंतर (Similarities and Differences)
  • संबंध (Relationships)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • गणितीय संक्रियाएँ (Mathematical Operations)
  • बिना क्रम के रखना / जंबलिंग (Jumbling)
  • वेन आरेख (Venn Diagrams)
  • पहेली (Puzzle)
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • युक्ति वाक्य (Syllogism)
  • कथन–निष्कर्ष (Statement and Conclusion)
  • कथन–निर्णय लेना (Statement and Decision Making)
  • निर्णय (Decision Making)
  • आँकड़ा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • नक्शा (Map-based Questions)
  • आलेखों की व्याख्या (Interpretation of Graphs)

RRB NTPC Graduate Level पदों के लिए Typing / Skill Test

पद का नामकौशल परीक्षा की आवश्यकता
मालगाड़ी प्रबंधक (Goods Guard)
वरिष्ठ लिपिक सह टंकक (Senior Clerk cum Typist)कंप्यूटर आधारित टंकण कौशल परीक्षा (CBTST)
कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक (Junior Accounts Assistant cum Typist)कंप्यूटर आधारित टंकण कौशल परीक्षा (CBTST)
मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक (Chief Commercial cum Ticket Clerk)
स्टेशन मास्टर (Station Master)कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (CBAT)
यातायात सहायक (Traffic Assistant)कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (CBAT)
RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025

RRB NTPC Typing Test

RRB NTPC Typing Test उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो “सह टंकक (Typist)” वाले पदों के लिए आवेदन करते हैं, जैसे कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक और वरिष्ठ लिपिक सह टंकक। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइप करना होता है। यह परीक्षा केवल योग्यता आधारित (Qualifying nature) होती है, इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते।

RRB NTPC CBAT (Computer-Based Aptitude Test) Test

CBAT (Computer Based Aptitude Test) RRB NTPC परीक्षा का एक विशेष चरण है, जो Station Master और Traffic Assistant जैसे पदों के लिए आयोजित किया जाता है। इस टेस्ट का उद्देश्य उम्मीदवार की निर्णय लेने की क्षमता, ध्यान केंद्रित करने की योग्यता और तेजी से प्रतिक्रिया देने की क्षमता का मूल्यांकन करना होता है। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती और यह पूरी तरह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।

RRB Official WebsiteClick Here
Syllabus Areasyllabusarea.co.in
RRB NTPC Graduate Level Syllabus in Hindi 2025

इन्हे भी पढ़ें-

एनटीपीसी रेलवे का सिलेबस क्या है?

RRB NTPC Syllabus में तीन विषय शामिल हैं – सामान्य जागरूकता (General Awareness), गणित (Mathematics) और सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (Reasoning)। CBT 1 और CBT 2 दोनों परीक्षाओं में इन्हीं विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, बस कठिनाई स्तर थोड़ा अलग होता है।

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल में कितने एग्जाम होते हैं?

RRB NTPC Graduate Level परीक्षा मुख्य रूप से 2 चरणों में आयोजित की जाती है। पहले चरण में CBT 1 (प्रारंभिक परीक्षा) होती है, फिर CBT 2 (मुख्य परीक्षा)। इसके बाद पद के अनुसार CBAT या Typing Skill Test लिया जाता है जोकि चयन का एक प्रमुख हिस्सा है। अंतिम चरण में Document Verification और Medical Test होते हैं, जिनके बाद अंतिम चयन किया जाता है।

एनटीपीसी में टाइपिंग की स्पीड कितनी होती है?

RRB NTPC Typing Test में उम्मीदवार को कंप्यूटर पर हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट या अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइप करना होता है। यह टेस्ट केवल कनिष्ठ लिपिक (Clerk) और लेखा सहायक (Accounts Assistant) जैसे पदों के लिए अनिवार्य होता है।

आरआरबी एनटीपीसी 2025 का परीक्षा पैटर्न क्या है?

RRB NTPC परीक्षा में उम्मीदवारों को दो कंप्यूटर आधारित परीक्षाएँ देनी होंगी हैं — CBT 1 और CBT 2। CBT 1 में 100 प्रश्न होते हैं और CBT 2 में 120 प्रश्न, दोनों ही परीक्षाएँ 90 मिनट की होती हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है। इसके बाद पद के अनुसार Typing Test या CBAT आयोजित किया जाता है।

Similar Posts

  • RRB Technician Syllabus in Hindi 2025

    RRB Technician Syllabus in Hindi 2025: RRB द्वारा 2025 में आयोजित होने वाली RRB Technician Grade-I Signal और Grade 3 परीक्षा का पूरा सिलेबस हिंदी में जानें। यहां चरण-दर-चरण विषयवार जानकारी और परीक्षा पैटर्न…

  • UP SI Syllabus in Hindi 2025

    UP SI Syllabus in Hindi 2025: जानें यूपी SI (Sab-Inspector) परीक्षा का विषयवार सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, PDF डाउनलोड लिंक और तैयारी के टिप्स – एक ही लेख में। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति…

  • |

    IBPS Clerk syllabus in hindi 2025

    IBPS Clerk syllabus in hindi 2025: IBPS Clerk (CRP CSA XV) सिलेबस 2025 हिंदी में देखें। प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पैटर्न, विषयवार सिलेबस और PDF डाउनलोड लिंक के साथ तैयारी की पूरी जानकारी। इंस्टिट्यूट…

  • |

    RRB NTPC Syllabus in Hindi 2025

    RRB NTPC Syllabus in Hindi 2025: जानें RRB NTPC भर्ती 2025 का विषयवार सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, CBAT और टाइपिंग टेस्ट की पूरी जानकारी हिंदी में। rrb ntpc syllabus pdf download डाउनलोड करें…

  • |

    SSC CGL Maths Syllabus in Hindi

    SSC CGL Maths Syllabus in Hindi: जानिए SSC CGL परीक्षा के लिए गणित का पूरा सिलेबस हिंदी में। Tier 1 और Tier 2 में पूछे जाने वाले सभी टॉपिक्स की आसान और स्पष्ट जानकारी।…

  • SSC GD Reasoning Syllabus 2025

    SSC GD Reasoning Syllabus 2025: जानिए SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के रीजनिंग सिलेबस के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स, प्रश्न पैटर्न और तैयारी के बारे में पूरी जानकारी। अपनी परीक्षा तैयारी को मजबूत करने के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *