RRB NTPC Syllabus in Hindi

RRB NTPC Syllabus in Hindi
RRB NTPC Syllabus in Hindi

RRB NTPC Syllabus in Hindi: जानें RRB NTPC विषयवार सिलेबस, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, CBAT और टाइपिंग टेस्ट की जानकारी के साथ-साथ उपयोगी तैयारी टिप्स।

RRB NTPC (रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) परीक्षा हर वर्ष विभिन्न ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट स्तर के पदों के लिए आयोजित की जाती है। RRB NTPC Syllabus 2025 को समझकर उसी के अनुसार रणनीतिक तैयारी करना इस परीक्षा में सफलता की कुंजी है। इस लेख में हम RRB NTPC की नवीनतम चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, विषयवार विस्तृत सिलेबस, CBAT/टाइपिंग टेस्ट की जानकारी, तैयारी के प्रभावी सुझाव तथा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (FAQs) के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

RRB NTPC चयन प्रक्रिया (Selection Process)

RRB NTPC 2025 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1)
  2. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2)
  3. कौशल परीक्षण (CBAT/टाइपिंग टेस्ट – पदानुसार)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण

RRB NTPC परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

RRB NTPC परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है — CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा) और CBT-2 (मुख्य परीक्षा)। ये दोनों चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होते हैं, यानी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं।

RRB NTPC परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)- CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा)

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य जागरूकता4040
गणित303090 मिनट
तार्किक क्षमता3030
कुल100100

RRB NTPC परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)- CBT-2 (मुख्य परीक्षा)

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय सीमा
सामान्य जागरूकता5050
गणित353590 मिनट
तार्किक बुद्धि एवं तर्क3535
कुल120120

RRB NTPC Syllabus in Hindi

RRB NTPC syllabus 2025 के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख विषयों के टॉपिक्स आते हैं-

RRB NTPC Syllabus in Hindi- सामान्य जागरूकता (General Awareness)

हिंदीEnglish
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, भारतीय एवं विश्व भूगोल, भारतीय संविधान एवं राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण ज्ञान, खेल-कूद, कला-संस्कृति, पुरस्कार एवं सम्मान, सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण तथ्यnational and international current affairs, Indian history, Indian and world geography, Indian Constitution and polity, economy, science and technology, environmental awareness, sports, art and culture, awards and honors, and other important aspects of general knowledge
RRB NTPC Syllabus in Hindi

RRB NTPC Syllabus in Hindi- गणित (Mathematics)

हिंदीEnglish
अंकगणित (संख्या पद्धति, लघुगणक, प्रतिशत, लाभ-हानि, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात-प्रोप्रेशन, औसत, समय और कार्य, दूरी-गति-समय आदि), बीजगणित (रेखीय समीकरण, अंकगणितीय और ज्यामितीय क्रम, अनुपात-अनुपात), ज्यामिति एवं क्षेत्रमिति (त्रिभुज, वृत्त, चतुर्भुज के क्षेत्रफल एवं परिमाप), त्रिकोणमिति के मूल सिद्धांत, सांख्यिकी (डेटा इंटर्प्रिटेशन)arithmetic (number system, logarithms, percentage, profit and loss, simple and compound interest, ratio and proportion, averages, time and work, speed-distance-time, etc.), algebra (linear equations, arithmetic and geometric progressions), geometry and mensuration (area and perimeter of triangles, circles, quadrilaterals), basic concepts of trigonometry, and statistics (data interpretation)
RRB NTPC Syllabus in Hindi

RRB NTPC Syllabus in Hindi- तार्किक बुद्धि एवं तर्क (General Intelligence and Reasoning)

हिंदीEnglish
मानता और भिन्नता (analogies), श्रेणियाँ और श्रेणीकरण (classification), कोडिंग-डिकोडिंग, संख्या और शब्द श्रेणियाँ (series), बैठने की पद्धति, ब्लड रिलेेशन (रक्त संबंध प्रश्न), दिशा-ज्ञान, कथन-अन्वय (statement conclusion), पहेलियाँ (पजल्स), गैर-मौखिक तर्क (चित्रात्मक श्रृंखलाएँ, मानचित्र आदि)analogies, classification, coding-decoding, number and word series, seating arrangements, blood relations, direction sense, statement and conclusion, puzzles, and non-verbal reasoning (like figure series, diagrams, and maps)
RRB NTPC Syllabus in Hindi

RRB NTPC 2025- CBAT और टाइपिंग टेस्ट (CBAT & Typing Test)

कुछ विशेष RRB NTPC पदों के लिए CBT-1/CBT-2 के बाद विशेष परीक्षा ली जाती है।

टाइपिंग टेस्ट: वरिष्ठ क्लर्क-कम-टाइपिस्ट और जूनियर अकाउंट सहायक के लिए अनिवार्य है। इसमें अंग्रेजी या हिंदी टाइपिंग की गति परखते हैं। सामान्यतः अंग्रेजी में प्रति मिनट लगभग 35 शब्द तथा हिंदी में 30 शब्द की न्यूनतम स्पीड रखनी होती है। इसमें तेजी से वर्तनी के साथ टाइपिंग की प्रैक्टिस करें।

CBAT (Computer Based Aptitude Test): यह स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट जैसे पदों के लिए होता है। CBAT में दिशात्मक-बुद्धि (Spatial Orientation), निर्णय क्षमता, यात्रा-संबंधित विशेषताएँ आदि की परीक्षा होती है। इसे उत्तीर्ण करने के लिए मानसिक माइलेज, अनुपात, निर्णय क्षमता आदि पर ध्यान दें।

RRB NTPC syllabus official websiteOffficial website
Syllabus Areasyllabusarea.co.in

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *