|

SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025

SBI Clerk Syllabus in Hindi
SBI Clerk Syllabus in Hindi

SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025: जानें SBI Clerk Syllabus 2025 का पूरा विवरण हिंदी में। यहाँ आपको Prelims और Mains दोनों का detailed syllabus, exam pattern और important topics मिलेंगे।

अगर आप SBI Clerk 2025 Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। हर साल लाखों अभ्यार्थी एसबीआई क्लर्क के लिए आवेदन करते हैं क्योंकि यह देश के सबसे लोकप्रिय banking exams में से एक है। इस परीक्षा के ज़रिए उम्मीदवारों को Junior Associates (Customer Support & Sales) के पद पर नियुक्त किया जाता है।

SBI Clerk परीक्षा दो चरणों में होती है – प्रीलिम्स और मेन्स। प्रीलिम्स केवल क्वालिफाइंग होता है, जबकि फाइनल चयन मेन्स परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) के आधार पर किया जाता है। इसलिए अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको SBI Clerk Syllabus 2025 की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम प्रीलिम्स और मेन्स दोनों का विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न बताएंगे।

SBI Clerk Exam 2025 Overview

SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025: SBI Clerk परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है। इसमें उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेन्स दोनों चरणों को पास करना होता है। नीचे दी गई तालिका में परीक्षा का संक्षिप्त विवरण दिया गया है।

विशेषताएँ (Features)विवरण (Details)
परीक्षा का नामSBI Clerk 2025
पद का नामJunior Associates (Customer Support & Sales)
भर्ती संगठनState Bank of India (SBI)
परीक्षा स्तरNational Level
चयन प्रक्रियाPrelims + Mains + LPT (Language Proficiency Test)
प्रीलिम्स प्रश्न100 Questions (100 Marks)
प्रीलिम्स समय अवधि60 Minutes (हर सेक्शन के लिए 20 मिनट)
मेन्स प्रश्न190 Questions (200 Marks)
मेन्स समय अवधि2 Hours 40 Minutes
Negative Marking0.25 Marks प्रति गलत उत्तर
आवेदन मोडOnline
Official Websitesbi.co.in
SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025 SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025

SBI Clerk Exam Pattern in Hindi 2025

SBI Clerk Exam 2025 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा – प्रीलिम्स और मेन्स। प्रीलिम्स परीक्षा सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर की होती है और इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। मेन्स परीक्षा में 190 प्रश्न होते हैं और यही अंतिम चयन के लिए सबसे अहम होती है। दोनों परीक्षाएँ ऑनलाइन मोड में होती हैं और इसमें नेगेटिव मार्किंग (0.25 अंक) भी लागू होती है।

SBI Clerk Prelims Exam Pattern 2025 (प्रारंभिक परीक्षा)

  • प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  • इसमें 100 प्रश्न होंगे जो कुल 100 अंकों के होंगे।
  • समय अवधि 1 घंटा होगी।
  • तीन sections होंगे और हर section के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक (0.25 मार्क्स) काटे जाएंगे।
विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
English Language303020 मिनट
Numerical Ability353520 मिनट
Reasoning Ability353520 मिनट
कुल (Total)1001001 घंटा
SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025 SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025

SBI Clerk Mains Exam Pattern 2025 (मुख्य परीक्षा)

  • मेन्स परीक्षा भी ऑनलाइन होगी।
  • इसमें कुल 190 प्रश्न होंगे जो 200 अंक के होंगे।
  • समय अवधि 2 घंटे 40 मिनट होगी।
  • प्रत्येक section के लिए अलग-अलग समय तय है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक (0.25 मार्क्स) काटे जाएंगे।
विषय (Subject)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
General/Financial Awareness505035 मिनट
General English404035 मिनट
Quantitative Aptitude505045 मिनट
Reasoning Ability & Computer Aptitude506045 मिनट
कुल (Total)1902002 घंटे 40 मिनट
SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025 SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025

SBI Clerk Prelims Syllabus 2025 (प्रारंभिक परीक्षा)

SBI Clerk Prelims Syllabus 2025 की पूरी जानकारी नीचे दी गई है। यहाँ आपको हर विषय से जुड़े जरूरी टॉपिक मिलेंगे, जो आपकी तैयारी में मदद करेंगे।

Reasoning Ability (तार्किक क्षमता)

  • अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़ (Alphanumeric Series)
  • सिलॉजिज़्म (Syllogism)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • ब्लड रिलेशन (Blood Relation)
  • इनइक्वलिटीज़ (Inequalities)
  • डायरेक्शन एंड डिस्टेंस (Direction & Distance)
  • पज़ल्स (Puzzles)
  • रैंकिंग / अल्फाबेट टेस्ट (Ranking / Alphabet Test)
  • सीटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangement)

Numerical Ability (संख्यात्मक क्षमता)

  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • औसत (Average)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
  • आयु संबंधी प्रश्न (Age Problems)
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • समय और कार्य (Time & Work)
  • मिश्रण और आरोपण (Mixture & Alligation)
  • समय, गति और दूरी (Speed, Time & Distance)
  • नाव और धारा (Boat & Stream)
  • पाइप और टंकी (Pipes & Cisterns)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • प्रायिकता (Probability)
  • क्रमचय और संचय (Permutation & Combination)
  • डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation – DI)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • अनुमान (Approximation)
  • श्रेणी / श्रृंखला प्रश्न (Number Series)
  • द्विघात समीकरण (Quadratic Equation)
  • साझेदारी (Partnership)

English Language (अँग्रेजी भाषा)

VocabularyGrammarReading Comprehension
• Synonyms
• Antonyms
• Idioms
• Phrases
• Phrasal Verbs
• Noun
• Pronoun
• Adjective
• Adverb
• Verb
• Tense
• Preposition
• Conjunction
• Article
• Subject-Verb Agreement
• Passage
• Inference-based Questions
• Parajumble
• Sentence Rearrangement
• Cloze Test
SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025

IBPS Clerk syllabus in hindi 2025

SBI Clerk Mains Syllabus 2025 (मुख्य परीक्षा)

SBI Clerk Mains Syllabus 2025 प्रीलिम्स से थोड़ा बड़ा और गहरा होता है। इसमें उम्मीदवारों की तार्किक क्षमता, गणितीय कौशल, अंग्रेज़ी ज्ञान, सामान्य/वित्तीय जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है। इस परीक्षा के अंक ही अंतिम चयन में जोड़े जाते हैं, इसलिए मेन्स की तैयारी पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। नीचे मेंस परीक्षा के विषय से जुड़े सभी जरूरी टॉपिक दिए गए हैं, जो आपकी तैयारी में मदद करेंगे।

Quantitative Aptitude (गणितीय योग्यता)

प्रतिशत (Percentage)
लाभ और हानि (Profit & Loss)
औसत (Average)
अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
साझेदारी (Partnership)
आयु संबंधी प्रश्न (Age Problems)
समय और कार्य (Time & Work)
समय, गति और दूरी (Speed, Time & Distance)
नाव और धारा (Boat & Stream)
पाइप और टंकी (Pipes & Cisterns)
मिश्रण और आरोपण (Mixture & Alligation)
क्षेत्रमिति (Mensuration)
प्रायिकता (Probability)
क्रमचय और संचय (Permutation & Combination)
डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation – DI)
श्रेणी / श्रृंखला प्रश्न (Number Series)
द्विघात समीकरण (Quadratic Equation)
सरलीकरण (Simplification)
अनुमान (Approximation)

Reasoning Ability & Computer Aptitude (तार्किक क्षमता एवं कंप्यूटर अभियोग्यता)

  • पज़ल्स (Puzzles)
  • सीटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangement)
  • अल्फ़ान्यूमेरिक सीरीज़ (Alphanumeric Series)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • सिलॉजिज़्म (Syllogism)
  • ब्लड रिलेशन (Blood Relation)
  • डायरेक्शन एंड डिस्टेंस (Direction & Distance)
  • इनइक्वलिटीज़ (Inequalities)
  • रैंकिंग / अल्फाबेट टेस्ट (Ranking / Alphabet Test)
  • डेटा सफ़िशिएंसी (Data Sufficiency)
  • मशीन इनपुट (Machine Input)
  • तार्किक तर्कशक्ति (Logical Reasoning)

Computer Aptitude

  • कंप्यूटर हार्डवेयर और I / O उपकरण (Computer Hardware & I/O Devices)
  • कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory)
  • कंप्यूटर संगठन (Computer Organization)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software)
  • कंप्यूटर भाषा (Computer Languages)
  • एमएस ऑफिस सूट और शॉर्टकट कुंजी (MS Office Suite & Shortcut Keys)
  • DBMS की मूल बातें (Basics of DBMS)
  • नंबर सिस्टम और रूपांतरण (Number System & Conversions)
  • कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Networks)
  • इंटरनेट (Internet)
  • कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षा (Computer & Network Security)
  • कंप्यूटर का इतिहास और विकास (History & Evolution of Computers)

General English (अँग्रेजी भाषा)

  • Synonyms
  • Antonyms
  • Idioms
  • Phrases
  • Phrasal Verbs
  • Noun
  • Pronoun
  • Adjective
  • Adverb
  • Verb
  • Tense
  • Preposition
  • Conjunction
  • Article
  • Subject-Verb Agreement
  • Passage
  • Inference-based Questions
  • Parajumble
  • Sentence Rearrangement
  • Cloze Test

General/Financial Awareness (सामान्य जागरूकता)

  • करेंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • बैंकिंग अवेयरनेस (Banking Awareness)
  • वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness – Current Banking Awareness)
  • स्थिर सामान्य ज्ञान (Static GK – वर्तमान समाचारों पर आधारित)

Local Language Proficiency Test (स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा)

SBI Clerk भर्ती प्रक्रिया में तीसरा चरण स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा (LLPT) होता है। यह परीक्षा सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने 10वीं या 12वीं कक्षा में अपने राज्य की स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है। अगर किसी उम्मीदवार ने पहले से स्थानीय भाषा पढ़ रखी है, तो उसे यह परीक्षा देने की ज़रूरत नहीं होगी। लेकिन जिन उम्मीदवारों ने यह भाषा नहीं पढ़ी है, उन्हें चयन के बाद यह टेस्ट देना ज़रूरी है।

इस परीक्षा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उम्मीदवार उस राज्य की स्थानीय भाषा को अच्छी तरह से समझ और बोल सके, क्योंकि बैंकिंग में ग्राहकों से संवाद करना सबसे ज़रूरी होता है।

SBI Clerk LPT परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है-

  • वर्बल टेस्ट (Verbal Test): इसमें उम्मीदवार की बोलने की क्षमता देखी जाएगी। इसके लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।
  • नॉन-वर्बल टेस्ट (Non-Verbal Test): इसमें दो हिस्से होंगे –
  • वस्तुनिष्ठ (Objective): 3 गद्यांश होंगे, जिनसे 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल अंक 15 होंगे।
  • व्यक्तिपरक (Subjective): 3 गद्यांश होंगे, जिनसे 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल अंक 15 होंगे।
SBI Official WebsiteClick Here
Our WebsiteSyllabus Area
SBI Clerk Syllabus in Hindi 2025

इसे भी पढ़ें-

Similar Posts

  • RRB NTPC Syllabus in Hindi

    RRB NTPC Syllabus in Hindi: जानें RRB NTPC विषयवार सिलेबस, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, CBAT और टाइपिंग टेस्ट की जानकारी के साथ-साथ उपयोगी तैयारी टिप्स। RRB NTPC (रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों)…

  • |

    IBPS RRB Clerk syllabus in Hindi 2025

    IBPS RRB Clerk syllabus in Hindi 2025: IBPS RRB Clerk 2025 का सिलेबस हिंदी में जानें। एग्जाम पैटर्न, प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के सभी टॉपिक, विषयवार जानकारी और तैयारी टिप्स। IBPS (Institute of Banking…

  • UP SI Syllabus in Hindi 2025

    UP SI Syllabus in Hindi 2025: जानें यूपी SI (Sab-Inspector) परीक्षा का विषयवार सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, PDF डाउनलोड लिंक और तैयारी के टिप्स – एक ही लेख में। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति…

  • |

    IBPS Clerk syllabus in hindi 2025

    IBPS Clerk syllabus in hindi 2025: IBPS Clerk (CRP CSA XV) सिलेबस 2025 हिंदी में देखें। प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पैटर्न, विषयवार सिलेबस और PDF डाउनलोड लिंक के साथ तैयारी की पूरी जानकारी। इंस्टिट्यूट…

  • RRB Group D Syllabus in Hindi 2025

    RRB Group D Syllabus in Hindi 2025 – जानिए परीक्षा पैटर्न, विषयवार सिलेबस और PET की पूरी जानकारी सरल भाषा में। अगर आप रेलवे ग्रुप D परीक्षा की तयारी कर रहे हैं या करना चाहते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *