SSC MTS Syllabus in Hindi 2025

SSC MTS syllabus in Hindi 2025
SSC MTS syllabus in Hindi 2025

SSC MTS Syllabus in Hindi 2025: जानें मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ एवं हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा, 2025 का सम्पूर्ण सिलेबस व परीक्षा पैटर्न हिंदी में।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2025 सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। यह परीक्षा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) तथा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में हवलदार जैसे पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको SSC MTS (Multi-Tasking (Non-Technical) Staff & Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025) का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न हिंदी में विस्तार से बताएंगे, ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकें।

Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar (CBIC & CBN) Exam Pattern

SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2025 की योजना के अनुसार, MTS पद के लिए केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगी, जबकि हवलदार पद के लिए CBE के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) भी आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो सत्रों में विभाजित है, जो सभी उम्मीदवारों (MTS और हवलदार दोनों) के लिए अनिवार्य है। यह परीक्षा उम्मीदवारों की बौद्धिक, तार्किक और सामान्य ज्ञान की क्षमता का मूल्यांकन करती है। CBE के दो सत्रों का विवरण निम्नलिखित है

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Examination – CBE) का विवरण

सेशनविषयप्रश्नों की संख्या / अधिकतम अंकसमय अवधि
Session-Iसंख्यात्मक और गणितीय क्षमता20 प्रश्न / 60 अंक45 मिनट (स्क्राइब वालों को 60 मिनट)
तर्कशक्ति एवं समस्या समाधान20 प्रश्न / 60 अंक
Session-IIसामान्य जागरूकता25 प्रश्न / 75 अंक45 मिनट (स्क्राइब वालों को 60 मिनट)
अंग्रेज़ी भाषा और समझ25 प्रश्न / 75 अंक
SSC MTS Syllabus in Hindi 2025

SSC MTS and Havaldar Syllabus in Hindi 2025

SSC MTS (Multi-Tasking (Non-Technical) Staff & Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2025) का पूरा सिलेबस (हिंदी में) नीचे दिया गया है।

गणित (Numerical and Mathematical Ability) के प्रमुख टॉपिक्स

  • पूर्णांक और पूर्ण संख्याओं से संबंधित समस्याएँ (Problems relating to Integers and Whole Numbers)
  • लघुत्तम समापवर्त्य और महत्तम समापवर्तक (LCM and HCF)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fractions)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between Numbers)
  • मूल अंकगणितीय संक्रियाएँ और BODMAS नियम (Fundamental Arithmetic Operations and BODMAS)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportions)
  • कार्य और समय (Work and Time)
  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अनुपात (Direct and Inverse Proportions)
  • औसत (Averages)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • मूल ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिमाप (Area and Perimeter of Basic Geometric Figures)
  • दूरी और समय (Distance and Time)
  • रेखाएं और कोण (Lines and Angles)
  • सरल ग्राफ और आंकड़ों की व्याख्या (Interpretation of Simple Graphs and Data)
  • वर्ग और वर्गमूल (Square and Square Roots)

सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (Reasoning Ability and Problem Solving) के प्रमुख टॉपिक्स

  • वर्णानुक्रमिक-संख्यात्मक श्रेणी (Alpha-Numeric Series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • समानता (Analogy)
  • दिशा निर्देशों का पालन (Following Directions)
  • समानताएं और भिन्नताएं (Similarities and Differences)
  • वाक्य/शब्दों की उलटफेर (Jumbling)
  • समस्या समाधान और विश्लेषण (Problem Solving and Analysis)
  • चित्रों पर आधारित गैर-मौखिक तर्कशक्ति (Non-verbal Reasoning based on Diagrams)
  • आयु की गणना (Age Calculations)
  • कैलेंडर और घड़ी (Calendar and Clock)

सामान्य जागरूकता (General Awareness) के प्रमुख टॉपिक्स

  1. सामान्य विज्ञान (General Science)
  2. पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
  3. सामाजिक अध्ययन (Social Studies)

सामाजिक अध्ययन के अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स-

  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • कला और संस्कृति (Art and Culture)
  • नागरिक शास्त्र (Civics)
  • अर्थशास्त्र (Economics)

सभी विषय कक्षा 10वीं तक के स्तर (Up to 10th Standard)

अंग्रेज़ी (English Language and Comprehension) के प्रमुख टॉपिक्स

  • शब्दावली (Vocabulary)
  • व्याकरण (Grammar)
  • वाक्य संरचना (Sentence Structure)
  • पर्यायवाची शब्द (Synonyms)
  • विलोम शब्द (Antonyms)
  • अंग्रेज़ी भाषा का सही उपयोग (Correct Usage of English Language)
  • गद्यांश की समझ (Comprehension)- एक पैराग्राफ दिया जाएगा और उससे संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे (A simple paragraph may be given and questions will be based on it)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का विवरण:

हवलदार पद (CBIC & CBN) के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए वॉकिंग टेस्ट को पूरा करना जरूरी है:

लिंग (Gender)टेस्ट का प्रकारसमय सीमा
पुरुष (Male)1600 मीटर पैदल चलना15 मिनट में पूरा करना होगा
महिला (Female)1 किलोमीटर पैदल चलना20 मिनट में पूरा करना होगा
SSC MTS Syllabus in Hindi 2025

शारीरिक मानक परीक्षण (PST) – Physical Standard Test

पुरुष उम्मीदवारों के लिए (Male Candidates)

मापदंडन्यूनतम आवश्यकता
ऊंचाई (Height)157.5 सेंटीमीटर (Garhwali, Assamese, Gorkha और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 सेमी की छूट)
छाती (Chest)81 सेंटीमीटर (फुली एक्सपैंडेड)
कम से कम 5 सेमी का फुलाव जरूरी है (Minimum Expansion 5 cm) |
SSC MTS Syllabus in Hindi 2025

महिला उम्मीदवारों के लिए (Female Candidates)

मापदंडन्यूनतम आवश्यकता
ऊंचाई (Height)152 सेंटीमीटर (Garhwali, Assamese, Gorkha और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 2.5 सेमी की छूट)
वज़न (Weight)48 किलोग्राम (उपरोक्त समुदायों के लिए 2 किलो तक की छूट)
SSC MTS Syllabus in Hindi 2025

SSC official websitessc.nic.in
Syllabus Areasyllabusarea.co.in

इसे भी पढ़ें-

SSC CGL Maths Syllabus in Hindi

SSC CGL Reasoning Syllabus 2025


SSC MTS ka syllabus kya hai?

SSC MTS परीक्षा का सिलेबस दो सेशन में विभाजित होती है। पहले सेशन में गणितीय क्षमता और रीजनिंग पूछी जाती है, जबकि दूसरे सेशन में सामान्य ज्ञान और अंग्रेज़ी शामिल होती है। सिलेबस 10वीं कक्षा के स्तर का होता है।


SSC MTS में कितने पेपर होते हैं?

SSC MTS में एक ही पेपर होता है, लेकिन इसे दो सत्रों में (Session-I और Session-II) लिया जाता है। Session-I में गणित और रीजनिंग होती है, जबकि Session-II में सामान्य ज्ञान और अंग्रेज़ी आती है।


क्या MTS में नेगेटिव मार्किंग होती है?

SSC MTS के Session-I में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती, लेकिन Session-II में हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाता है।

SSC MTS कौन सी पोस्ट है?

SSC MTS (Multi-Tasking Staff) एक Group ‘C’ non-gazetted, non-ministerial सरकारी पोस्ट है, जिसमें चपरासी, सफाईवाला, दफ्तरी, जमादार, चौकीदार, माली, आदि जैसे काम होते हैं। ये पोस्ट भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में होती है।


MTS की सैलरी क्या होती है?

MTS की बेसिक सैलरी ₹18,000 होती है (7th CPC के Pay Level-1 के हिसाब से)।
लेकिन जब इसमें DA, HRA, TA वगैरह जोड़े जाते हैं, तब जो पैसा actual हाथ में आता है (in-hand) वो लगभग ₹17,000 से ₹21,000 के बीच होता है, जो शहर और भत्तों पर निर्भर करती है। समय के साथ प्रमोशन और DA बढ़ने से सैलरी भी बढ़ती है।


एसएससी एमटीएस कट ऑफ मार्क्स 2025 क्या है?

SSC MTS में चयन के लिए कट-ऑफ हर कैटेगरी और राज्य के हिसाब से अलग होता है। सामान्यतः General वर्ग का कट-ऑफ 127–150, OBC का 125–137, SC का 119–130 और ST का 79–125 अंकों के बीच रहता है। 2025 के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार Session-I में General का औसत कट-ऑफ लगभग 110.5 और कुल चयन के लिए राज्य अनुसार 120–142 तक जा सकता है। इसलिए सुरक्षित चयन के लिए 130+ अंक लाना बेहतर माना जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *