UP Police Constable Syllabus in Hindi 2025

UP Police Constable Syllabus in Hindi 2025: जानें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न हिंदी में। इस आर्टिकल में हमने यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न विस्तार से बताया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) हर साल हजारों पदों पर कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा उन युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है जो पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं। लेकिन इस परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को इसका Syllabus और Exam Pattern पता होना चाहिए।
अगर आप UP Police Constable भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले इसके सिलेबस को समझ लेना चाहिए जिससे तैयारी सही दिशा में हो सके। इस आर्टिकल में हमने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न विस्तार से समझाया है, ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ा सकें। उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी।
UP Police Constable Exam Pattern 2025
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पैटर्न बेहद सरल लेकिन प्रतियोगी होता है। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका अधिकतम अंक 300 होता है। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होती है, जिसमें उम्मीदवारों को चार अलग-अलग विषयों से जुड़े प्रश्न हल करने होते हैं। नीचे टेबल में विषयवार प्रश्नों और अंकों का पूरा विवरण दिया गया है।
विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या | अंक |
---|---|---|
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) | 38 | 76 |
सामान्य हिंदी (General Hindi) | 37 | 74 |
संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता (Numerical & Mental Ability) | 38 | 76 |
मानसिक अभिरुचि, तार्किक क्षमता एवं बुद्धि परीक्षण (Reasoning & Mental Ability) | 37 | 74 |
कुल | 150 | 300 |
UP Police Constable Syllabus in Hindi 2025
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में उम्मीदवारों से चार अलग-अलग विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। इनमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, गणित (संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता) और रीजनिंग (मानसिक अभिरुचि एवं बुद्धि परीक्षण) शामिल हैं। इन विषयों के माध्यम से उम्मीदवार की सामान्य जानकारी, हिंदी भाषा की समझ, गणना करने की क्षमता और तर्कशक्ति को परखा जाता है। उम्मीदवारों को इन सभी विषयों में मजबूत तैयारी करने की आवश्यकता होती है ताकि वे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। नीचे UP Police Constable Syllabus 2025 की जानकारी डिटेल में दी गयी है, जिससे आप अपनी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं।
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
- भारत का इतिहास (History of India)
- भारतीय संविधान (Indian Constitution)
- सामान्य विज्ञान (General Science)
- भारतीय कृषि (Indian Agriculture)
- पर्यावरण एवं नगरीकरण (Environment & Urbanization)
- वाणिज्य एवं व्यापार (Commerce & Trade)
- जनसंख्या (Population)
- भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन (Geography of India & World with Natural Resources)
- भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति (Indian Economy & Culture)
- उत्तर प्रदेश का इतिहास, संस्कृति एवं सामाजिक प्रथाएँ (History, Culture & Social Practices of Uttar Pradesh)
- उत्तर प्रदेश में राजस्व (Revenue in Uttar Pradesh)
- पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था (Police & General Administrative System)
- मानवाधिकार (Human Rights)
- आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद (Internal Security & Terrorism)
- भारत और पड़ोसी देशों के संबंध (India & Neighboring Countries Relations)
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय (Current Affairs of National & International Importance)
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन (National & International Organizations)
- विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव (Demonetization & Its Impact)
- साइबर क्राइम (Cyber Crime)
- वस्तु एवं सेवाकर (GST – Goods & Services Tax)
- पुरस्कार और सम्मान (Awards & Honours)
- देश/राजधानी/मुद्राएँ (Countries, Capitals & Currencies)
- महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)
- अनुसंधान एवं खोज (Research & Inventions)
- पुस्तकें और उनके लेखक (Books & Authors)
- सोशल मीडिया एवं कम्युनिकेशन (Social Media & Communication)
सामान्य हिंदी (General Hindi)
- हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
- हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान
- हिंदी वर्णमाला
- पर्यायवाची शब्द
- विलोम शब्द
- अनेकार्थक शब्द
- तत्सम और तद्भव शब्द
- समरूपी भिन्नार्थक शब्द
- वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
- अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
- संधि
- समास
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- लिंग
- वचन
- काल
- वाच्य
- कारक
- सर्वनाम
- विशेषण
- क्रिया
- अव्यय
- विराम-चिह्न
- रस
- छंद
- अलंकार
- मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- अपठित बोध
- प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रमुख रचनाएँ
- हिंदी भाषा से संबंधित पुरस्कार
- विविध
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical & Mental Ability)
- संख्या पद्धति (Number System)
- दशमलव और भिन्न (Decimals & Fractions)
- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक (H.C.F & L.C.M)
- औसत (Average)
- अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
- प्रतिशतता (Percentage)
- लाभ और हानि (Profit & Loss)
- साधारण ब्याज (Simple Interest)
- चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
- समय और कार्य (Time & Work)
- समय और दूरी (Time & Distance)
- साझेदारी (Partnership)
- सरलीकरण (Simplification)
- छूट (Discount)
- सारणी और ग्राफ का प्रयोग (Use of Tables & Graphs)
- क्षेत्रमिति (Mensuration)
- अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य (Arithmetical Computations & Analytical Functions)
- विविध (Miscellaneous)
मानसिक योग्यता (Mental Ability)
- दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
- तर्किक आलेख (Logical Diagrams)
- संकेत-संबंध विश्लेषण (Symbol-Relationship Interpretation)
- अक्षर और संख्या श्रृंखला (Letter & Number Series)
- शब्द रचना परीक्षण (Word Formation Test)
- शब्द और वर्णमाला में आंशिक समानता (Word & Alphabet Analogy)
- प्रत्यक्ष ज्ञान बोध (Perception Test)
- व्यवहारिक ज्ञान परीक्षण (Common Sense Test)
- आँकड़ों का तार्किक विश्लेषण (Logical Interpretation of Data)
- प्रभावी तर्क (Forcefulness of Argument)
- अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना (Determining Implied Meanings)
मानसिक अभिरुचि, तार्किक क्षमता एवं बुद्धि परीक्षण (Reasoning & Mental Ability)
(क) मानसिक अभिरुचि (Mental Aptitude)
- जनहित (Public Interest)
- अपराध नियंत्रण (Crime Control)
- कानून एवं शांति व्यवस्था (Law and Order)
- विधि का शासन (Rule of Law)
- साम्प्रदायिक सद्भाव (Communal Harmony)
- अनुकूलन की क्षमता (Ability of Adaptability)
- व्यावसायिक सूचना (Basic Level) (Professional Information)
- पुलिस प्रणाली (Police System)
- समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था (Contemporary Police Issues & Law and Order)
- व्यवसाय के प्रति रुचि (Interest in Profession)
- मानसिक दृढ़ता (Mental Toughness)
- अल्पसंख्यकों एवं अल्प अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता (Sensitivity towards Minorities and Underprivileged)
- लैंगिक संवेदनशीलता (Gender Sensitivity)
(ख) बुद्धिलब्धि (I.Q.)
- रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
- दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
- समय-क्रम परीक्षण (Time Sequence Test)
- श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण (Series Completion Test)
- असमान को चिन्हित करना (Spotting out the Dissimilar)
- क्रम में व्यवस्थित करना (Arranging in Order)
- संबंध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship and Analogy Test)
- संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना (Coding and Decoding Test)
- वर्णमाला पर आधारित प्रश्न (Problems Based on Alphabet)
- वेन आरेख और चार्ट सहस्त्र परीक्षण (Venn Diagram and Chart Type Test)
- गणितीय योग्यता परीक्षण (Mathematical Ability Test)
(ग) तार्किक क्षमता (Reasoning Ability)
- समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
- निर्णयात्मक क्षमता (Decision Making)
- विश्लेषण निर्णय (Analysis Judgement)
- अवधारणा (Concepts)
- समानता (Similarities)
- भिन्नता (Differences)
- संबंध (Relationship)
- समरूपता (Analogies)
- दृश्य स्मृति (Visual Memory)
- अवलोकन/पर्यवेक्षण (Observation)
- भेदभाव क्षमता (Discrimination)
- खाली स्थान भरना (Space Visualization)
(घ) अंकगणितीय क्षमता (Arithmetical Ability)
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)
- अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
- शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
- अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता (Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships)
UP Police Official Website | Click Here |
Syllabus Area | syllabusarea.co.in |