UP SI Syllabus in Hindi 2025

UP SI Syllabus in Hindi 2025
UP SI Syllabus in Hindi 2025

UP SI Syllabus in Hindi 2025: जानें यूपी SI (Sab-Inspector) परीक्षा का विषयवार सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, PDF डाउनलोड लिंक और तैयारी के टिप्स – एक ही लेख में।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 13 अगस्त 2025 को सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 4,543 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह परीक्षा उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में अधिकारी स्तर पर करियर बनाना चाहते हैं। UP SI चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) और मेडिकल टेस्ट शामिल होते हैं। इस लेख में हम आपको UP SI Syllabus 2025 और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकें।

अगर आप UP SI भर्ती 2025 की तैयारी कर रहे हो, तो सबसे पहला कदम है सही सिलेबस को अच्छे से समझना। बिना सिलेबस जाने तैयारी करना वैसा ही है जैसे बिना नक्शे के सफर पर निकल जाना। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं – UP SI Syllabus 2025 हिंदी में, और साथ ही परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी। यहां आपको हर विषय की डिटेल हिंदी में मिलेगी, जिससे आपकी पढ़ाई आसान हो जाएगी और आप सही दिशा में मेहनत कर पाओगे।

UP SI Exam Pattern 2025- परीक्षा पैटर्न

UP SI लिखित परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, जिसमें 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे (120 मिनट) का समय मिलेगा। यह परीक्षा OMR आधारित होगी, यानी उत्तर कलम और कागज के माध्यम से OMR शीट पर भरने होंगे। इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं है, जिससे उम्मीदवार सभी प्रश्न हल करने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, प्रत्येक विषय (प्रत्येक सेक्शन) में कम से कम 35% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इन मानकों को पूरा करने में विफल रहने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

परीक्षा मोडOMR आधारित (कलम और कागज़ पर OMR शीट)
कुल प्रश्न160 प्रश्न (हर सेक्शन में 40 प्रश्न)
कुल मार्क्स400 अंक (प्रत्येक प्रश्न के 2.5 अंक)
समय सीमा2 घंटे (120 मिनट)
वितरित अंकप्रत्येक सेक्शन में 100 अंक (40 प्रश्न × 2.5 अंक)
नकारात्मक अंकन (Negative Marking)नहीं — यानी कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं
क्वालिफाइंग मार्क्सप्रत्येक विषय में कम से कम 35% और कुल मिलाकर 50% अनिवार्य

UP SI Syllabus in Hindi 2025

RRB Technician Syllabus in Hindi 2025

UP SI Syllabus in Hindi 2025- विषयवार जानकारी

UP SI लिखित परीक्षा में कुल 4 सेक्शन होंगे और हर सेक्शन से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का होगा, यानी हर सेक्शन का वज़न 100 अंक का रहेगा। इस तरह पूरी परीक्षा 160 प्रश्नों और 400 अंकों की होगी। सेक्शन-1 में सामान्य हिन्दी, सेक्शन-2 में मौलिक विधि, संविधान और सामान्य ज्ञान, सेक्शन-3 में संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, जबकि सेक्शन-4 में मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि और तार्किक परीक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन को समान महत्व दिया गया है, इसलिए उम्मीदवारों को हर विषय की तैयारी पर बराबर ध्यान देना चाहिए।

सेक्शनविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सेक्शन–1सामान्य हिन्दी40100 अंक
सेक्शन–2मौलिक विधि / संविधान / सामान्य ज्ञान40100 अंक
सेक्शन–3संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा40100 अंक
सेक्शन–4मानसिक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा40100 अंक

UP SI Syllabus in Hindi 2025

UP Lekhpal Syllabus in Hindi 2025

UP SI Syllabus in Hindi 2025- सामान्य हिन्दी

इस खंड का उद्देश्य उम्मीदवार की हिंदी भाषा ज्ञान, व्याकरण, शब्दावली और समझने की क्षमता की जाँच करना है। इसमें पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, वाक्य शुद्धि, समास, संधि, अलंकार आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • भाषा एवं साहित्य
    • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएँ
    • हिन्दी भाषा में पुरस्कार
    • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ
  • व्याकरण का मौलिक ज्ञान
    • हिन्दी वर्णमाला
    • तत्सम-तद्भव शब्द
    • पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक शब्द
    • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
    • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
    • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
    • लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय
    • उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास
    • विराम-चिन्ह
  • साहित्यिक एवं अलंकारिक ज्ञान
    • रस, छन्द, अलंकार
    • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • अन्य
    • अपठित बोध (Unseen Passage)
    • विविध (Miscellaneous Topics)

UP SI Syllabus in Hindi 2025- मौलिक विधि / संविधान / सामान्य ज्ञान

इस खंड का उद्देश्य उम्मीदवार की भारतीय संविधान, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों, न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका की समझ की जाँच करना है। साथ ही इसमें कानून से जुड़े सामान्य प्रावधान, शासन प्रणाली और प्रशासनिक संरचना से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

भारतीय कानून और अधिनियम

  • भारतीय न्याय संहिता (BNS)
  • भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
  • आयकर अधिनियम
  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम
  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम
  • सूचना का अधिकार अधिनियम
  • आईटी अधिनियम एवं साइबर अपराध
  • वन्य जीव संरक्षण
  • मानवाधिकार संरक्षण
  • पर्यावरण संरक्षण
  • यातायात नियम

सामाजिक व नागरिक विषय

  • महिलाओं, बच्चों और अनुसूचित जाति के संरक्षण से जुड़ी विधिक प्रावधान
  • जनहित याचिका
  • भूमि सुधार एवं भूमि अधिग्रहण
  • भू-राजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान
  • महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय

संविधान एवं शासन

  • संविधान का उद्देश्य
  • मौलिक अधिकार
  • नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य
  • संसदीय व्यवस्था
  • केंद्र और राज्य सरकारों की संरचना एवं उनके अधिकार
  • कानून बनाने का अधिकार
  • स्थानीय शासन
  • केंद्र और राज्यों के बीच संबंध
  • निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ
  • अखिल भारतीय सेवाएँ एवं उनकी संरचना

सामान्य ज्ञान

UP SI परीक्षा में सामान्य ज्ञान खंड उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता, करंट अफेयर्स और भारत एवं विश्व के महत्वपूर्ण तथ्यों की समझ की जाँच करता है। इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • विज्ञान और स्वास्थ्य
    • सामान्य विज्ञान
    • स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास और संस्कृति
    • भारत का इतिहास
    • भारत का स्वतंत्रता संग्राम
    • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति
    • भारतीय कृषि
    • शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं से जुड़ी विशिष्ट जानकारी
  • भूगोल एवं पर्यावरण
    • विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
    • पर्यावरण एवं नगरीकरण
    • राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय
  • जनसंख्या और समाज
    • जनसंख्या
    • एफ0डी0आई0 (Foreign Direct Investment)
  • राज्य एवं प्रशासन
    • उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति एवं सामाजिक प्रथाओं का ज्ञान
    • उत्तर प्रदेश में राज्य, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
    • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच संबंध
  • आधुनिक कौशल एवं तकनीक
    • कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
    • सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक/आधारभूत ज्ञान
    • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

UP SI Syllabus in Hindi 2025- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा

इस खंड का उद्देश्य उम्मीदवारों की गणितीय समझ, संख्यात्मक क्षमता और तार्किक सोच का मूल्यांकन करना है। इसमें गणना, प्रतिशत, औसत, समय-कार्य, तालिका-ग्राफ से प्रश्न सहित विभिन्न मानसिक योग्यता आधारित सवाल आते हैं।

गणितीय विषय (Quantitative Aptitude)

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals & Fractions)
  • महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक (HCF & LCM)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • छूट (Discount)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • भागीदारी (Partnership)
  • औसत (Average)
  • समय और कार्य (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time & Distance)
  • सारणी और ग्राफ का प्रयोग (Use of Tables & Graphs)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • अंकगणितीय संख्यात्मक संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य (Arithmetical Computations & Analytical Functions)
  • विविध (Miscellaneous)

तार्किक एवं मानसिक योग्यता (Reasoning Ability)

  • तार्किक आरेख (Logical Diagrams)
  • संकेत-संबंध व्याख्या (Symbol-Relationship Interpretation)
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध (Perception Test)
  • शब्द रचना परीक्षण (Word Formation Test)
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला (Letter & Number Series)
  • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समानता (Word & Alphabet Analogy)
  • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण (Common Sense Test)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
  • आँकड़ों का तार्किक विश्लेषण (Logical Interpretation of Data)
  • प्रभावी तर्क (Forcefulness of Argument)
  • अंतर्निहित भावों का विवेचन (Determining Implied Meanings)

UP SI Syllabus in Hindi 2025- मानसिक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा

UP SI परीक्षा में उम्मीदवारों की मानसिक क्षमता, तार्किक सोच और समस्या समाधान करने की योग्यता को परखा जाता है। इस खंड में विभिन्न प्रकार के तार्किक व विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं, जो आपकी बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति की जाँच करते हैं।

1. तार्किक एवं विश्लेषणात्मक परीक्षण

  • संबंध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship & Analogy Test)
  • असमान को भिन्न करना (Spotting out the Dissimilar)
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण (Series Completion Test)
  • संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना (Coding & Decoding Test)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation Test)
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न (Problem based on Alphabet)
  • समय-क्रम परीक्षण (Time Sequence Test)
  • वेन आरेख और चार्ट स्वरूप परीक्षण (Venn Diagram & Chart Type Test)
  • गणितीय योग्यता परीक्षण (Mathematical Ability Test)
  • क्रम में व्यवस्थित करना (Arranging in Order)

2. मानसिक क्षमता व विवेचन

  • सामरूपता (Analogies)
  • समानता (Similarities)
  • भिन्नता (Differences)
  • खाली स्थान भरना (Space Visualization)
  • समस्या का समाधान (Problem Solving)
  • विश्लेषण निर्णय (Analysis Judgement)
  • निर्णयक्षमता (Decision Making)
  • दृष्टि स्मृति (Visual Memory)
  • विभेदन क्षमता (Discrimination Ability)
  • पर्यवेक्षण (Observation)
  • सम्बन्ध (Relationship)
  • अवधारणा (Concepts)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal & Figure Classification)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical Number Series)
  • अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता (Ability to deal with Abstract Ideas & Symbols and their Relationships)
UP Police Official websiteClick Here
Our websiteSyllabus Area

इन्हे भी पढ़ें-

Similar Posts

  • RRB NTPC Syllabus in Hindi

    RRB NTPC Syllabus in Hindi: जानें RRB NTPC विषयवार सिलेबस, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, CBAT और टाइपिंग टेस्ट की जानकारी के साथ-साथ उपयोगी तैयारी टिप्स। RRB NTPC (रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों)…

  • |

    IBPS Clerk syllabus in hindi 2025

    IBPS Clerk syllabus in hindi 2025: IBPS Clerk (CRP CSA XV) सिलेबस 2025 हिंदी में देखें। प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पैटर्न, विषयवार सिलेबस और PDF डाउनलोड लिंक के साथ तैयारी की पूरी जानकारी। इंस्टिट्यूट…

  • RRB Group D Syllabus in Hindi 2025

    RRB Group D Syllabus in Hindi 2025 – जानिए परीक्षा पैटर्न, विषयवार सिलेबस और PET की पूरी जानकारी सरल भाषा में। अगर आप रेलवे ग्रुप D परीक्षा की तयारी कर रहे हैं या करना चाहते…

  • |

    UP Lekhpal Syllabus in Hindi 2025

    UP Lekhpal Syllabus in Hindi 2025: जानें यूपी लेखपाल परीक्षा का विषयवार सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, PDF डाउनलोड लिंक और तैयारी के टिप्स – एक ही लेख में। यूपी लेखपाल (UP Lekhpal) भर्ती परीक्षा उत्तर…

  • |

    IBPS RRB PO Syllabus in Hindi 2025

    IBPS RRB PO Syllabus in Hindi: IBPS RRB PO 2025 भर्ती परीक्षा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अधिकारी (Officer Scale-I) बनने का बड़ा अवसर है। यहाँ जानें IBPS RRB PO syllabus, exam pattern, चयन प्रक्रिया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *